विशेष (01/07/2022) 
दिल्ली के त्याग राज स्टेडियम में , प्लास्टिक विकल्प मेले का आयोजन किया गया
केंद्र सरकार ने आज से सिंगल यूज प्लास्टिक बैन कर दिया है, जिसको लेकर आज   से दिल्ली सरकार की तरफ से त्याग राज स्टेडियम में प्लास्टिक विकल्प मेले का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शामिल   हुए, पर्यावरण मंत्री की सलाहकार रेनू गुप्ता, कस्तूरबा नगर से विधायक मदन लाल, पर्यावरण के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉक्टर चेतन आनंद शामिल हुए, दिल्ली के प्रधानमंत्री गोपाल राय ने कहा कि देश में सिंगल यूज प्लास्टिक के खतरे से बचाव के लिए यह प्रतिबंध की प्रक्रिया शुरू हुई है इस चरण में 19 आइटम पर रोक लगाई गई है, गोपाल राय ने कहा कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री  केजरीवाल जी का कहना है कि, हम इस के प्रतिबंध के साथ-साथ  इसके  विकल्प  पर फोकस करें, गोपाल राय ने कहा कि,  इस कानून का लंघन करने पर ₹100000 तक का जुर्माना लग सकता है तथा एनवायरमेंट प्रोटक्शन एक्ट के तहत 5 साल तक की सजा हो सकती है तथा इस महीने की 10 तारीख तक जो इस कानून का उल्लंघन करते हुए पाया गया, उसके खिलाफ वार्निंग नोटिस दिया जाएगा, पर 10 तारीख के बाद जो उल्लंघन करते हुए पाया गया, उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा, यह मेला 1 जुलाई से 3 जुलाई तक चलेगा, इस मेले में सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्प के तौर पर प्रोडक्ट लगाए गए हैं | इस मेले में स्कूल बच्चों सहित काफी बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और जिन स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण के लिए काम किया है  उनको मंत्री गोपाल राय द्वारा सम्मानित किया गया |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.