विशेष (03/07/2022) 
त्यागराज नगर में भगवान जगन्नाथ की 55 वा, रथ यात्रा निकाली गई
शुक्रवार को दिल्ली के त्यागराज नगर में भगवान जगन्नाथ की 55 वा रथ यात्रा निकाली गई,  यह रथ यात्रा सुबह से लेकर पुरी रस्मो रिवाज के साथ मनाई गई, जिसमें सभी  भक्त और पांडा शामिल हुए, इस रथयात्रा में 15 से 20 हजार भक्तों ने भाग लिया, यह रथ यात्रा शांति पूर्वक i.n.a. मार्केट, कश्मीर मार्केट, राज्यसभा कर्मचारी निवास कांपलेक्स होते हुए वापस मंदिर में पहुंची, इस रथ यात्रा में दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया, सांसद मीनाक्षी लेखी, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रदीप पहलवान, एमएलए मदन लाल आदि लोग शामिल हुए तथा  सरकार के कई सीनियर अधिकारी भी शामिल हुए, कई स्वैच्छिक  संगठन, मंदिर मैनेजमेंट,   i.n.a. मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन,  ओडिशा सांस्कृतिक संगठन   के सहयोग से इस रथयात्रा में पीने के लिए पानी, भोजन की व्यवस्था, आपातकालीन स्थिति के लिए एंबुलेंस, गर्मी से बचाव के लिए  सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया  और जहां से रथयात्रा गुजर रही थी, वहां - वहां आगे साफ सफाई की गई, पुरी रथ यात्रा को दिल्ली पुलिस और सिविल डिफेंस द्वारा सुरक्षा प्रदान किया गया, पुरी रथ यात्रा के दौरान कोरोना नियमों का पालन किया गया तथा मास्क का वितरण किया गया, सैनिटाइजर की भी व्यवस्था की गई |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.