विशेष (13/07/2022) 
कुछ महीने पहले बनी, सड़क में धंसा ट्रैक्टर ट्राली
जालंधर के 66 फुट रोड पर क्यूरो मॉल के पास, इंटों से लदी ट्रैक्टर ट्राली की सड़के में धंसने के सूचना प्राप्त हुई है। ट्रैक्टर ट्राली 9 महीने पहले बनी सड़क में करीब ढाई फुट तक धंस गई है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक मोगा से ईंटें लेकर जालंधर के अर्बन एस्टेट फेज 2 के नजदीक जा रहा था। घटना सुबह 6 बजे की है जब ट्रैक्टर चालक ने गाड़ियों को रास्ता देने के लिए ट्रैक्टर साइड पर तभी पिछला टायर सड़क में धंस गया।  इस दौरान कई ईंटे भी सड़क पर गिर गई। गनीमत रहे सुबह का वक्त होने के चलते दुकानें बंद थी, वरना बड़ा हादसा भी हो सकता था। अब बड़ा सवाल है कि करोड़ों की लागत से बनी नकोदर को जोड़ने वाली सड़क अगर ट्रैक्टर ट्राली का वजन नहीं सह पा रही तो कहीं न कहीं सड़क बनाने में भ्रष्टाचार जरूर हुआ है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.