विशेष (13/07/2022) 
150 रिक्रूट आरक्षियों का प्रशिक्षण पूरा, एसपी ने ली दीक्षांत परेड की सलामी
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में रिजर्व पुलिस लाइन में रिक्रूट आरक्षियों का छह महीने से चल रहा आरटीसी प्रशिक्षण पूरा होने पर, मंगलवार की दीक्षांत परेड का आयोजन किया गया। एसपी धवल जयसवाल ने परेड का निरीक्षण किया। सलामी ली और सभी आरक्षियों को कर्तव्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
13 जनवरी 2022 से पुलिस लाईन्स कुशीनगर में 150 रिक्रूट आरक्षियों को प्रशिक्षण चल रहा था। इस दौरान उन्हे पुलिस की ड्यूटी के दौरान आने वाली हर चुनौती से निपटने को तैयार किया गया। प्रशिक्षण उपरान्त रिक्रूट आरक्षियों की बाह्य एवं अन्तः विषयों की परीक्षा भी करायी गयी। पृथक-पृथक विषयों की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को पासिंग आउट परेड में पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी कुशीनगर एस राजलिंगम, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर रितेश कुमार सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारीगण सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

कुशीनगर से ममता तिवारी की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.