विशेष (15/07/2022) 
आई.के.जी पी.टी.यू के प्रैक्टिकल इंडस्ट्रियल सेंटर सी.आई.आई.आई.टी में, ट्रेनिंग 18 जुलाई से
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) में स्थापित प्रैक्टिकल इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग सेंटर सी.आई.आई.आई.टी (सेंटर फॉर इन्वेंशन, इनोवेशन, इन्क्यूबेशन एंड ट्रेनिंग) में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के लिए ट्रेनिंग 18 जुलाई से शुरू होने जा रही है, यह ट्रेनिंग प्रोग्राम कुल चार सप्ताह का होगा, जिसमें कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (सी.एस.ई), इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तथा मेकेनिकल इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स भाग ले सकते हैं! यूनिवर्सिटी में स्थापित सी.आई.आई.आई.टी एक एक्सक्लूसिव ट्रेनिंग सेंटर है, जिसमें समय-समय पर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स को एकदम इंडस्ट्री बेस्ड ट्रेनिंग करवाई जाती है, विश्व प्रसिद्ध ब्रांड टाटा टेक्नोलॉजीस से मिलकर यह सेंटर यूनिवर्सिटी चला रही है, जिसे प्रतिवर्ष ट्रेनिंग के लिए सैंकड़ों स्टूडेंट्स का रिस्पांस मिलता है, स्टूडेंट्स को टाटा टेक्नोलॉजीस के सब्जेक्ट एक्सपर्ट ही ट्रेनिंग देते हैं, इसमें यूनिवर्सिटी के मुख्य कैंपस, यूनिवर्सिटी अन्य कैम्पस (अमृतसर, होशियारपुर, मोहाली एवं एफिलिएटेड कालेजों के स्टूडेंट्स ट्रेनिंग ले सकते हैं, यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डॉ.एस.के.मिश्रा ने बताया कि, इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स के लिए यह ट्रेनिंग बेहतर अवसर है! सी.आई.आई.आई.टी में वर्ल्ड क्लास सुविधाएं हैं, उत्तरी भारत में यह ट्रेनिंग सेंटर मिसाली सेंटर है, सेंटर कोऑर्डिनेटर डा. जुझार सिंह ने बताया कि 4 सप्ताह के इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग प्रोग्राम में टाटा टेक्नोलॉजीस के प्रोफेशनल विषय एक्सपर्ट्स के तौर पर स्टूडेंट्स को इंडस्ट्रियल माहौल में प्रैक्टिकल करने, जिसमें मशीन खोलने, इस्तेमाल करने, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर फंक्शन इत्यादि पर पूरा काम खुद से करेंगे, सीआईआईआईटी में उपलब्ध मशीनरी/उपकरण पूरी तरह से इंडस्ट्री आधारित है, जो कि स्टूडेंट्स के सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक ज्ञान के बीच की दूरी को ख़त्म करते हैं, सी.आई.आई.आई.टी में ट्रेनिंग बहुत ही कम शुल्क के साथ आवेदन एवं मेरिट के आधार पर करवाई जाती है! उन्होने बताया कि, 15 जुलाई तक इसके लिए आवदेन ओपन हैं, जिसमें एफिलिएटेड कालेजों के स्टूडेंट्स भी ऑनलाइन आवदेन करके भाग ले सकते हैं |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.