विशेष (16/07/2022) 
श्री गुरू नानक देव जी के अध्ययन पर शोध पत्रिका शुरू करेगी, आई.के.जी पी.टी. यू

आई.के. गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) जगत गुरू श्री गुरू नानक देव जी के जीवन, शिक्षाओं, उदासियों एवं अद्वितीय शब्दावली पर एक शोध पत्रिका शुरू करने जा रही है, यह शोध पत्रिका वर्ष में दो बार प्रकाशित की जाएगी, जिसमें इस विषय पर शोधार्थियों द्वारा लिखे गए उच्च स्तर के शोध पत्र शामिल होंगे, साथ ही विश्वविद्यालय श्री गुरू नानक देव जी की उदासियों एवं उनसे संबंधित वस्तुओं/स्थानों और आयोजनों पर दो कॉफी टेबल बुक भी तैयार की जाएगी, शुक्रवार को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में श्री गुरू नानक देव जी चेयर की सलाहकार समिति की पहली बैठक में गुरू साहिब के जीवन दर्शन एवं समाज के लिए दिशानिर्देश सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई! बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष प्रख्यात विद्वान प्रो (डॉ.) सरबजिंदर सिंह ने की, जिसमें विषय विशेषज्ञ एवं समिति कीसदस्य गुरजोत कौर (अजीत प्रकाशन समूह) ने भाग लिया। विश्वविद्यालय पहुंचने पर सलाहकार समिति के सदस्यों का स्वागत विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एस.के. मिश्रा, डीन आर एंड डी प्रो. (डॉ.) आशीष अरोड़ा ने किया! समिति की बैठक का मुख्य एजेंडा पावन चेयर से संबंधित गतिविधियों का संचालन करना था। इसअवसर पर यह भी विचार हुआ कि गुरू नानक देव जी से जुड़े विभिन्न विषयों पर हर साल एकअंतरराष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जायेगा और दो महीने बाद एक संगोष्ठी व भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी, वहीं शोध कार्य को ध्यान में रखते हुए हर साल करीब 5 लाख  रुपए मूल्य की पुस्तकें, शोध पत्रिकाओं की व्यवस्था भी की जाएगी। समिति ने गुरू नानक देव जी के सार्वभौमिक एकता के संदेश के नाम पर केंद्रीय विश्वविद्यालयों में सेमिनार एवं सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया।इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख एवं समिति सदस्य डॉ. रणबीर सिंह, सहायक प्रोफेसर भाषा विभाग (पंजाबी) डॉ. सरबजीत सिंह मान, डिप्टी रजिस्ट्रार जनसंपर्क रजनीश शर्मा व अन्य उपस्थित थे |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.