विशेष (26/07/2022) 
बोर्ड चेयरमैन एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा राहुल भंडारी ने लांच की, स्टूडेंट डैसबोर्ड एप्लीकेशन
पंजाब स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन एंड इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग ( पी.एस.बी.टी.ई एंड आई.टी) ने आज बोर्ड से एफिलिएटेड फार्मेसी कॉलेजेस/इंस्टीटूशन्स के हजारों स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी है, अब बोर्ड से पासआउट एवं वतर्मान अकादमिक सत्र के स्टूडेंट्स को अपने विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स की वेरीफीकेशन करवाने या उन्हें लेने आने के लिए चंडीगढ़ स्थित दफ्तर में दस्तक की जरूरत नहीं रहेगी, अब वे घर बैठे ही ऑनलाइन सिस्टम से अपने सबंधित डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे, यही नहीं वे क्यू आर कोड एवं डिजिटल हस्ताक्षर वाले डाक्यूमेंट्स प्रिंट भी कर पाएंगे,यहाँ से डाउनलोड एवं प्रिंट किये दस्तावेज़ हर जगह पर मान्य होंगे, पी.एस.बी.टी.ई एंड आई.टी ने स्टूडेंट फ्रेंडली डैसबोर्ड एप्लीकेशन को लांच किया है,बोर्ड चेयरमैन एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा एवं उद्योगिक सिखलाई  राहुल भंडारी, आई.ए.एस की तरफ से इसका रस्मी लांच सोमवार को किया गया, जिसके तरुंत बाद यह सुविधा ऑनलाइन शुरू हो गयी है, 
बोर्ड सचिव  राजीव कुमार गुप्ता, आई.ए.एस ने बताया कि यह सॉफ्टवेयर फ़ार्मेसी स्टूडेंट्स को उनके डाक्यूमेंट्स उपलब्धता को सक्षम करेगा, इससे स्टूडेंट्स को बेहतर सेवाएं मिलेंगी तथा सिस्टम में पारदर्शिता, दक्षता एवं विश्वसनीयता बढ़ेगी, सचिव गुप्ता के मुताबिक सिंगल विंडो सिस्टम से जुड़े इस ऑनलाइन डैसबोर्ड एप्लीकेशन के साथ स्टूडेंट्स अपने सभी प्रमाणपत्र प्राप्त करने की सुविधा ले पाएंगे, उन्होने बताया कि यह वेब एप्लिकेशन फार्मेसी स्टूडेंट्स के पास तत्काल सुविधा लेने के लिए एक विकल्प के तौर पर होगी, स्टूडेंट्स को डिप्लोमा सर्टीफिकेट, ट्रांसक्रिप्ट, डिटेल मार्क्स कार्ड इत्यादि डाक्यूमेंट्स घर बैठे क्लिक पर उपलब्ध होंगे, उन्होने बताया कि, यह सुविधा न सिर्फ स्टूडेंन्ट्स को सहायता प्रदान करेगी बल्कि विभिन्न एम्प्लॉयमेंट कम्पनीज भी यहाँ से स्टूडेंट्स की डॉक्यूमेंटेशन वेरीफिकेशन कर पाएंगी, इस एप्लिकेशन से जुडी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी, शुरू में यह सुविधा अकादमिक वर्ष 2017, 2018, 2019, 2020 में रेजिस्टरड (पंजीकृत) हुए एवं मई 2019, मई 2020 एवं मई 2021 में पासआउट (उत्तीर्ण) हुए स्टूडेंट्स के लिए होगी, लेकिन शेष अकादमिक सत्र स्टूडेंट्स को भी जल्द इस सुविधा से जोड़ा जायेगा,बोर्ड चेयरमैन एवं प्रमुख सचिव तकनीकी शिक्षा  राहुल भंडारी, आई.ए.एस ने बताया कि, तकनीकी शिक्षा विभाग पारदर्शी सिस्टम, कुशल प्रबंधन और प्रभावी सुविधा देने को एक मिशन के तहत काम कर रहा है! उन्होंने कहा कि सिस्टम को परिपक्क बनाने के लिए वे जहाँ से जो बेहतर मिल रहा है, ले रहे है, साथ ही जहां जो बेहतर करना आवश्यक है, तत्काल प्रभाव से करवा रहे हैं, राहुल भंडारी ने स्पष्ट किया कि तकनीकी शिक्षा विभाग में ई-गवर्नेंस टॉप प्राथमिकता है! गौरतलब हो कि प्रदेश में बोर्ड के तहत 100 से अधिक फार्मेसी शिक्षण संस्थान चल रहे हैं, जिनमें 12वीं कक्षा के बाद फार्मेसी डिप्लोमा करवाया जाता है |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.