विशेष (29/07/2022) 
कर्नाटक में दो बड़ी हत्याओं को लेकर, राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का जन आक्रोश
कर्नाटक में दो बड़ी हत्या को लेकर  राज्य सरकार के खिलाफ लोगों का जन   आक्रोश देखने को मिल रहा है, जहां पर दक्षिण कन्नड़ में  बीजेपी युवा मोर्चा के  जिला सचिव   प्रवीण नेट्टारू को कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई, पुलिस को शक है कि इसके पीछे पीएफआई का हाथ है, जहां कर्नाटक पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को पकड़ा है इसके बाद गुरुवार को फाजिल  नाम के व्यक्ति कुछ लोगों द्वारा हत्या कर दी गई, जिसकी कर्नाटक पुलिस अभी जांच कर रही है कर्नाटक के विपक्ष पार्टी  ने कहा कि, राज्य में कानून व्यवस्था खत्म हो गया है मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई इस्तीफा  दे, वही कर्नाटक में  प्रवीण नेट्टारू की हत्या के खिलाफ  हिंदू संगठनों  ने प्रदर्शन किया,  राज्य के मुख्यमंत्री ने कहां की दोषियों को  किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा, जरूरत पड़ी तो योगी मॉडल  लागू करेंगे और कर्नाटक में हिंदू संगठनों ने पीएफआई और  एसडीएफआई को बैन करने की मांग की है | प्रवीण के परिवार वालों को राज्य सरकार ने, 25 लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की है |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.