विशेष (30/07/2022) 
शहर में कूड़ा न उठने से नाराज हुए MLA रमन अरोड़ा, कमिश्नर को लेकर पहुंचे वर्कशाप
जालंधर में सफाई व्यवस्था से नाराज विधायक रमन अरोड़ा एक्शन में आ गए हैं। विधायक रमन अरोड़ा आज सुबह नगर निगम के कमिश्नर दविंदर सिंह और अन्य अधिकारियों को लेकर लम्मा पिंड स्थित वर्कशाप पहुंच गए। इस दौरान वर्कशाप में खड़े टिप्परों को लेकर विधायक रमन अरोड़ा ने कमिश्नर दविंदर सिंह से पूछताछ की। उन्होंने कहा कि यहां टिप्पर खड़े हैं औऱ शहर से कूड़ा नहीं उठ रहा है।
शहर में कूड़ा उठाने का काम ठप पड़ा है। एसे में पूरे शहर के लोग परेशान हैं। इसे लेकर कल सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान चंदन ग्रेवाल और कमिश्नर दविंदर सिंह के बीच बहस भी हो गई थी। इसके बाद शहर में कूड़ा उठाने का काम पूरी तरह से बंद हो गया। आज विधायक रमन अरोड़ा ने कमिश्नर दविंदर सिंह को लेकर लम्मा पिंड पहुंच गए।विधायक रमन अरोड़ा ने देखा कि वर्कशाप में कई टिप्पर खड़े हैं, लेकिन शहर में कूड़ा नहीं उठ रहा है। एसे में वे नाराज हो गए हैं और कमिश्नर से पूछा कि वर्कशाप में जो गाड़ियां खड़ी हैं, इससे कूड़ा क्यों नहीं उठवाते हो। उन्होंने मौके पर अधिकारियों को खरी-खोटी सुनाई और कहा कि शहर में कूड़ा उठाने का काम तत्काल शुरू किया जाए।
विधायक रमन अरोड़ा ने कहा कि पिछली सरकारों दौरान खरीदी गए टिप्पर वर्कशाप में खराब हो रहे हैं, कमिश्नर उन्हें प्रयोग में नहीं ला पा रहे हैं। उन्होंने कमिश्नर से वर्कशाप में खड़ी गाड़ियों की सूची मांगी है। उन्होंने कहा कि जब नगर निगम के पास इतनी गाड़ियां हैं तो निजी लोगों से काम क्यों करवाया जा रहा है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.