विशेष (03/08/2022) 
गुजरात के नवसारी में राधा कृष्ण मंदिर तोड़े जाने की, सांसद संजय सिंह ने आलोचना की
गुजरात के नवसारी में राधा कृष्ण मंदिर तोड़े जाने की, सांसद संजय सिंह ने आलोचना की, सांसद संजय सिंह ने कहा कि, उन्होंने यह मुद्दा देश की संसद में उठाया था और  चर्चा के लिए समय मांगा था लेकिन सभापति ने इसकी इजाजत नहीं दी तथा नवसारी में बीजेपी निगम का शासन है जहां पर इस सोसाइटी में राधा कृष्ण मंदिर को पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा गया, जब मंदिर तोड़े जाने का वहां पर पुरुष, महिलाएं और हजारों लोगों ने विरोध किया, तो पुलिस महिला द्वारा महिलाओं के बाल पकड़कर  घसीटा गया,  पुरुष पुलिस द्वारा भी लोगों को पीटा गया, संजय  सिंह ने कहा कि उनका क्या अपराध था कि बीजेपी ने उनसे यह बदला लिया, करोड़ों हिंदुओं को ठेस पहुंचाया, उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता हिंदुओं से माफी मांगे तथा राधा कृष्ण मंदिर का पुन निर्माण करवाएं, जिन लोगों पर  एफ आई आर दर्ज हुई है उसे वापस लिया जाए और बीजेपी उनसे माफी मांगे,  बीजेपी द्वारा एक बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए एक काम किया गया,  यह मंदिर पंजीकृत  जमीन पर  बना था  और जब यह मंदिर तोड़ा जा रहा था तो उसका लाइव वीडियो दिखाया गया, जो बीजेपी के नेता देख रहे थे |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.