विशेष (04/08/2022) 
आई.के.जी पी.टी.यू ऑफलाइन काउंसलिंग में, एक दिन में रिकॉर्ड दाखिले
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी की एक दिन के लिए घोषित की गई , ऑफलाइन काउंसलिंग को रिकॉर्ड रिस्पांस मिला है, यूनिवर्सिटी के मुख्य कैम्पस सहित अन्य चार अन्य कैम्पस, अमृतसर, होशियारपुर, मोहाली वन एवं मोहाली टू (ख़ूनीमाजरा) कैम्पस को स्टूडेंट्स का बेहतर रिस्पांस मिला है, यूनिवर्सिटी ने एक दिन में 200 से अधिक दाखिले दर्ज किये है! यूनिवर्सिटी कम्पेसस में कम सीटें होने के कारन हर साल इन सभी जगहों पर एडमिशंस ओपन होते ही भरी रिस्पांस मिलता है, हालांकि यूनिवर्सिटी दाखिला प्रक्रिया मेरिट आधारित उच्च श्रेणी में है, बावजूद इसमें प्रति वर्ष स्टूडेंट्स का रिस्पांस बढ़ा है, 
डिप्टी रजिस्ट्रार एडमिशंस ऋषि गुप्ता ने बताया कि, इस वर्ष 1500 के करीब कैम्पस सीट्स विभिन्न कोर्सेस के लिए रखी गई है, जिनमें से इंजीनियरिंग की एडमिशन सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन काउंसलिंग के आधार पर अभी शुरू होनी है, जबकि अन्य कोर्सेस बी.सी.ए, बी.एच.एम.सी.टी, बी.ए. व एम.ए जर्नलिज्म एंड   मास कम्युनिकेशन, बी.एस.सी फ़ूड टेक्नोलॉजी, फिज़िक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स, बी.प्लानिंग, एम.आर्किटेक्चर तथा एम.प्लानिंग शामिल है, में दाखिले को स्टूडेंट्स न सिर्फ पंजाब के विभिन्न जिलों से बल्कि देश के विभिन्न राज्यों से पहुँच रहे हैं, आई.के.जी.पी.टी.यू निजी एवं सरकारी विभिन्न यूनिवर्सिटीज के मुकाबले सबसे कम फीस एवं मात्र एक हजार रूपए में रेजिस्ट्रेशन कर रही है, जो मेरिट अनुसार सीट मिलने पर 1000 रूपए फीस में एडजस्ट कर रही है!  चीफ कोऑर्डिनेटर एडमिशंस प्रो (डा) विकास चावला ने बताया कि, इस बार स्टूडेंट्स की डिमांड को देखते हुए ही सीट्स में औसतन 20 से 25 फ़ीसदी की बढ़ोतरी की गई है, यह उन मेरिट होल्डर स्टूडेंट्स के लिए बेहतर है, जो आई.के.जी पी.टी.यू एवं इसके अन्य कैम्पस में सीट कम होने के कारण दाखिले से वंचित रह जाते थे!
रजिस्ट्रार डॉ.एस.के.मिश्रा ने बताया कि, इस वर्ष एक दिन में मुख्य कैम्पस की कुल सीट्स, जिनमें इंजीनियरिंग की सीट्स शामिल नहीं है, में 20 फ़ीसदी सीट्स एक दिन में भरी हैं, उन्होंने कहा कि विभिन्न यूनिवर्सिटी कैम्पस कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर सहित मोहाली के दोनों कैम्पस में भी ऑफलाइन काउंसलिंग का रिस्पांस बेहतर रहा तथा संभव है कि डॉक्यूमेंटेशन में कमी की वजह से कुछ स्टूडेंट्स जो एक दिन की काउंसलिंग से बाहर हुए, की क्लीयरेंस के बाद दाखिलों की प्रतिशतता और बढ़ जाए,उन्होंने स्टूडेंट्स के रिस्पांस पर संतुष्टि जताई |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.