स्वास्थ्य (10/08/2022) 
एम्स में मनाया गया 🏹 विश्व आदीवासी दिवस
दिल्ली के एम्स में  🏹विश्व आदीवासी दिवस  मनाया गया और क्रांतिसूर्य बिरसा मुंडा जी को माला चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत किया, जिससे सम्पूर्ण भारत के अलग अलग राज्यों से एम्स में सेवा दे रहे  आदीवासी लोगों ने भाग लिया  ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे JNU के प्रोफेसर डॉ गंगा सहाय मीना(आदिवासी चिंतक) साथ में Aiims Sc St Employees Welfare Association के अध्यक्ष विजय कुमार, उपाध्यक्ष इमना, महासचिव रोशन लाल मीना ,कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, भूतपूर्व उपाध्यक्ष हरिराम मीना और उनके साथ आफिसर एशोसियेशन के अध्यक्ष अजीत सिंह , सदस्य संजय मीना सहित आदि एम्स के कर्मचारियों उपस्थित रहे, और सब लोगों ने मिलकर एक दूसरे को आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दीं।
और प्रोफेसर मीना  ने आदिवासी इतिहास और आदिवासी मूलमंत्र  आदिवासी संस्कृति  और अपने अधिकारों के बारे मे अवगत कराया और हमेसा प्रकृति-रक्षा करने का निर्णय लिया ।।
Copyright @ 2019.