विशेष (13/08/2022) 
वाल्मीकि समाज के आह्वान पर जालंधर पूरी तरह बंद, दुकानें नहीं खुली, बाजार सूनसान

वाल्मीकि और रविदास समाज द्वारा जालंधर बंद के आह्वान के बाद आज सुबह से ही शहर पूरी तरह से बंद है। बंद को लेकर लोगों में दहशत साफ दिखाई दे रही थी। संकरे बाजारों में भी दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखीं और बाहर ही बैठ गए। वाल्मीकि समाज और रविदास समाज द्वारा शुक्रवार को पंजाब बंद का आह्वान किया गया था, लेकिन गुरुवार की देर शाम बंद को वापस ले लिया गया।
इसके बावजूद जालंधर के कुछ संगठनों ने जालंधर को पूरी तरह बंद करने का आह्वान किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह शहर में दुकानें बंद रहीं। इस मौके पर शहर के कई स्कूल भी बंद रहे। सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी सड़कों पर मौजूद रहे लेकिन वे खुद ही दुकानें बंद करते रहे.
दुकानदारों ने कहा कि पुलिसकर्मी उनके पास आए और कहा कि नुकसान से बचना है तो दुकानें बंद रखें. लोगों का आरोप है कि पुलिस उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की बजाय डरा रही है। रेलवे रोड और बस्तियों के कुछ इलाकों में दुकानें खुली रहीं, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने वहां जाकर उन्हें जबरन बंद करा दिया |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.