विशेष (14/08/2022) 
महानिदेशक डॉ. आर.के. शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित हुआ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम  
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष की तैयारियां जोरों पर हैं और माननीय प्रधानमंत्री का हर घर तिरंगा राष्ट्रीय अभियान सभी का जोश और उत्साह बढ़ा रहा है। आज़ादी का अमृत महोत्सव का गुंजायमान करने के लिए दिल्ली पब्लिक  लाइब्रेरी की ओर से गीता चन्द्रन व नाट्य वृक्ष डांस कलैक्टिव संग भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘जयतु भारतम्‘ का आयोजन नई दिल्ली स्थित चिन्मया मिशन सभागार में किया गया यह उल्लास भरा उत्सव था इस उत्सव में प्रख्यात नृत्यांगना (पद्मश्री) गीता चंद्रन और उनके नाट्य वृक्ष डांस कलैक्टिव - गायत्री सुरेश, मधुरा भृशुंडी, श्रुता गोपालन, कावेरी मेहता, अदिति बालासुब्रमण्यम, सौम्या लक्ष्मी नारायणन, अनंदिता नारायणन और युशिका बैद ने भरतनाट्यम की ताल पर ‘जयतु भारतम्‘ का भाव प्रस्तुत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि तिरंगा हमारी आन, बान और शान है जिसे पकड़ कर हमारे महान क्रांतिकारियों ने आज़ादी का स्वप्न साकार किया। उन्होंने आज़ादी के अमृत महोत्सव को मनाते हुए सभी से धर्म, ऊंच नीच आदि को छोड़कर एकता के साथ देश की स्वतंत्रता दिवस मनाने को कहा। बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जाजू ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर "आज़ादी का अमृत महोत्सव" के अवसर पर आज घर घर में तिरंगा लहरा रहा है। बीजेपी के दिल्ली प्रदेश प्रवक्ता आदित्य  झा ने अमर शहीदों को भारत की स्वतंत्रता में अतुल्य योगदान हेतु नमन किया। दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र कानखेड़िया ने कहा, देश के लिए कुछ कर गुजरना एक अद्भुत ऊर्जा का संचार करता है। दिल्ली लाइब्रेरी बोर्ड के उपाध्यक्ष  परीक्षित डागर ने अपने स्वागत भाषण में दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के इतिहास, सेवाओं, संगठन आदि से सभी को अवगत करवाते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखी सुपसिद्ध नृत्यांगना गीता चन्द्रन ने कहा, आजादी के 75 वर्षों के अमृत उत्सव का हिस्सा बनना, यह कार्यक्रम प्रस्तुत करना गौरवपूर्ण अवसर है।उन्होंने कहा क़ि देश की स्वाधीनता, समृद्धि एवं शक्ति सहित तिरंगे का सम्मान करती प्रस्तुति देना यादगार एवं अमूल्य है, जिसके लिए वह गौरवान्वित  महसूस कर रही है जयतु भारतम् का समापन हर्ष के नृत्य के साथ हुआ, जिसके माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष का अमृतोत्सव मनाया गया। दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के महानिदेशक डॉ. आर.के. शर्मा ने सुपसिद्ध नृत्यांगना गीता चन्द्रन को प्रतीक चिन्ह भेट कर उनका अभिनन्दन किया  बोर्ड सदस्य दानिश इकबाल, डॉ. रुचिका राय मदान एवं श्री शैलेंद्र मणि त्रिपाठी कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम को देखने दिल्ली एवं एनसीआर से अनेकों कलाप्रेमिओं ने आकर कला के प्रति अपनी आस्था एवं राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान का प्ररिचय दिया  अतिथि गण एवं कलाप्रेमिओं ने दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी मुख्यालय के इस रचनात्मक प्रयास की मुक्त  कंठ से प्रशंशा की 
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.