विशेष (14/08/2022) 
केएमवी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, तिरंगा रैली का किया आयोजन
भारत की विरासत संस्था, कन्या महाविद्यालय, आटोनामस कालेज, जालंधर की छात्राओं, प्राध्यापकों और एनसीसी कैडेटस ने भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव अभियान के तहत एक तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने की, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों व छात्रायें शामिल रहे। रैली के प्रतिभागियों ने भारतीय झंडे लहराते हुए देशभक्ति के नारे भी लगाए। यह देखना खुशी की बात थी कि, केएमवीइट्स की बातों पर ध्यान देने के लिए जनता किस तरह से खड़ी होकर इस रैली को देख रही थी। इस अवसर पर प्रो. द्विवेदी ने कहा कि, रैली ने निस्संदेह छात्रों में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत किया है। उन्होंने आगे कहा कि, हमारा राष्ट्रीय ध्वज देशवासियों में देशभक्ति, राष्ट्रीय गौरव और अपनेपन की भावना पैदा करता है। देश के लिए राष्ट्रीय एकता बहुत जरूरी है, देश एक रहेगा तो ही श्रेष्ठ रहेगा क्योंकि बच्चों में परिवार से ही राष्ट्रीयता की भावना पैदा करनी होगी। मैडम प्रिंसिपल ने रैली को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए डॉ मधुमीत, डीन, स्टूडेंट वेल्फ़ेर और डॉ दविंदर के प्रयासों की भी प्रशंसा की।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.