विशेष (16/08/2022) 
जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ, आजादी का अमृत महोत्सव समारोह
जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत, एक समारोह आयोजित किया गया। जिसमें छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत होकर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह का उद्घाटन जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल अंजुम इकबाल ने किया। उन्होंने कहा कि, हमारा देश आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में खुशी का माहौल बनाते हुए घर-घर में झंडा फहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में स्कूल में पहले से ही विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं और इस संबंध में लगातार देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित कर देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले सभी महापुरूषों को याद किया जा रहा है। इसके तहत देश को संगठित करने का संदेश देकर महान हस्तियों के बारे में जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस और मौलाना अबुल कलाम आजाद जैसी महान हस्तियों के जीवन से सीखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जामिया गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्राओं ने बड़ी संख्या में एकता के संदेश वाले पोस्टर बनाकर अपनी कला का शानदार प्रदर्शन किया। हाईस्कूल की छात्राओं ने पोस्टर बनाकर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। इंटर की छात्राओं के लिए नारा लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दस लड़कियों के समूह ने स्कूल के असेंबली हॉल में एकता की दीवार पर अपने नारे लिखे। इसके साथ ही एनसीसी यूनिट ने भी अपनी बहादूरी का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल अंजुम इकबाल सहित स्कूल की सभी शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट

Copyright @ 2019.