विशेष (19/08/2022) 
सरस्वती बाल मंदिर , लाजपत नगर में संम्पन हुआ कृष्ण जन्मोत्सव* कार्यक्रम
 *सरस्वती बाल मंदिर लाजपत नगर* विद्यालय में *कृष्ण जन्मोत्सव* कार्यक्रम अति हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया गया। कार्यक्रम दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ । सर्वप्रथम एस्कान  मंदिर से आए कृष्ण भक्तों  ने श्री कृष्ण भगवान जी का गुणगान करते हुए भजन कीर्तन व नृत्य कर पूरे वातावरण को कृष्णमयी बना दिया। कन्हैया और राधा के रूप में सज कर आए नन्हे-मुन्ने स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतिकरण के द्वारा सबका मन मोह लिया तथा क्रियात्मक गतिविधियों जैसे बांसुरी और मटकी सज्जा में बाकी सभी बच्चों ने अपनी सहभागिता दी। इस अवसर पर कृष्ण जी के लड्डू गोपाल के स्वरूप को अति शोभायमान झूले पर विराजमान किया गया। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों ने विधिवत् श्री कृष्ण जी की पूजा अर्चना की तथा झूला झुलाया। इस अवसर पर आए हुए अतिथियों प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुशील कांत , सदस्या कांता भागी , मातृभारती अध्यक्षा मीनाक्षी व अन्य  अतिथियों और अभिभावकों ने भगवान श्री कृष्ण की आरती की। अंत में प्रधानाचार्य अशोक कुमार मित्तल बच्चों को कृष्ण जन्मोत्सव से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने संदेश दिया है कि व्यक्ति को अपने कर्म करते रहना चाहिए , फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। निष्काम भाव से किया गया कर्म ही सच्चा कर्म होता है तथा भजन द्वारा भावांजलि दी।अंत में मीनाक्षी के सौजन्य से  प्रसाद वितरण तथा कांता भागी द्वारा श्री कृष्ण व राधा रूपी नन्हे-मुन्ने शिशुओं को बांसुरी वितरण की व्यवस्था भी की गई। इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।
दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 



Copyright @ 2019.