विशेष (19/08/2022) 
जीएनए यूनिवर्सिटी ने मनाया 'आजादी का अमृत महोत्सव'।
जीएनए विश्वविद्यालय में आतिथ्य संकाय ने 'आज़ादी का अमृत महोत्सव' यानी भारतीय स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया। हॉस्पिटैलिटी के डीन फैकल्टी डॉ. दीपक कुमार के नेतृत्व में आतिथ्य संकाय ने जीएनए विश्वविद्यालय के पूरे परिवार के लिए तिरंगा थीम पर दोपहर के भोजन का आयोजन कर 'आज़ादी का अमरित महोत्सव' मनाया। इस भव्य आयोजन का मकसद स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाना और युवाओं के मन में देशभक्ति की भावना को जगाना था. स: गुरदीप सिंह सीहरा, प्रो-चांसलर, समारोह के मुख्य अतिथि थे और राष्ट्र के प्रति गहरे सम्मान के रूप में तिरंगे में तैयार केक काटकर समारोह की शुरुआत की. सजावट, भोजन, पेय और मिठाई जैसी सभी व्यवस्थाएं तिरंगे की थीम पर आधारित थीं।
'आजादी का अमृत महोत्सव' का उत्सव हमारे छात्रों के लिए सीखने का एक शानदार अनुभव था। जीएनए यूनिवर्सिटी के प्रो-चांसलर,  गुरदीप सिंह सीहरा ने कहा, "इस तरह के आयोजन छात्रों के सीखने के अनुभव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और आतिथ्य उद्योग में शामिल होने और पूरे आतिथ्य के साथ अपने देश की सेवा करने के लिए आत्मविश्वास पैदा करते हैं।" डॉ. वी.के. रतन, कुलपति डॉ. पंकज शर्मा, प्रो-वाइस चांसलर डॉ. राज कुमार महाजन, कुलसचिव डॉ. मोनिका हंसपाल, डीन अकादमिक और जीएनए विश्वविद्यालय के अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.