विशेष (19/08/2022) 
ये जुनून रहे कि हर दम कुछ सकारात्मक करते रहना है, और कोशिश रहे कि मिलकर ही करना है"
"ये जुनून रहे कि हर दम कुछ सकारात्मक करते रहना है, और कोशिश रहे कि मिलकर ही करना है!" ये सन्देश आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के मंच से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि सीनियर आई.ए.एस राहुल भंडारी, कुलपति आई.के.जी पी.टी.यू द्वारा दिया गया! श्री भंडारी यूनिवर्सिटी में आयोजित  "आजादी का अमृत महोत्सव" समारोह को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे, उन्होंने कहा कि तस्वीरें बने, मगर यादगारी बनें, हर पल कुछ सकारात्मक करेंगे तो आपको याद रखा जाएगा अन्यथा कितने आये और चले गए कोई नहीं पहचान पाता,कर्म ही पहचान है, उन्होंने मंच से मिलकर एवं निरंतर सकारात्मक काम  करने का संदेश दिया, 
आई.के.जी पी.टी.यू में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भव्य समारोह उल्लास एवं जोश के साथ मनाया गया, इसमें कुलपति  राहुल भंडारी आई.ए.एस मुख्यातिथि रहे,प्रिंसिपल कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली  राखी गुप्ता भंडारी, आई.ए.एस विशेष अतिथि के तौर पर शामिल हुईं, कुलपति  भंडारी की तरफ से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को फहराया गया, यूनिवर्सिटी सिक्योरिटी गार्ड की तरफ से उन्हें सलामी दी गयी, उनके साथ यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा एवं डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ.गौरव भार्गव उपस्थित रहे, 
कल्चरल समारोह यूनिवर्सिटी के  गुरु नानक देव जी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी स्टाफ एवं स्टूडेंट्स की तरफ से विभिन्न राष्ट्र भक्ति के गीत गाये गए, इस अवसर पर यूनिवर्सिटी परिसर में विशेष अतिथि प्रिंसिपल कमिश्नर पंजाब भवन नई दिल्ली श्रीमति राखी गुप्ता भंडारी, आई.ए.एस की तरफ से पौधारोपण भी किया गया |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.