विशेष (28/08/2022) 
आज ध्वस्त कर दिया जाएगा , नोएडा का ट्विन टावर्स
आज नोएडा के चर्चित भ्रष्टाचार की इमारत   ट्विन टावर्स को 2:30 बजे जमींदोज कर दिया  जाएगा, इसके लिए पूरी तैयारियां कर ली गई है, आसपास के क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है, ट्विन टावर की तरफ जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है पुलिस प्रशासन , रिजर्व फोर्स और एनडीआरएफ की टीम को भी तैनात कर दिया गया है, ट्विन टावर महज 9 सेकेंड में ध्वस्त हो जाएगा, वही हेल्थ इमरजेंसी को देखते हुए तीन अस्पतालों को अलर्ट मोड  पर रखा गया है, वहीं आसपास के  पार्क से भी लोगों को हटा दिया गया है, जिन लोगों ने भ्रष्टाचार करके इस इमारत को बनाया है अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है | इस इमारत को 3700 किलोग्राम विस्फोटक से गिराया जाएगा, इस इमारत को गिराने में 20 करोड़ रुपए खर्च होंगे,  ट्विन टावर नोएडा के सेक्टर 93 - ए में स्थित है | इस इमारत गिरने से  काफी मात्रा में धूल का गुब्बारा जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है जिसके लिए प्रशासन  ने पानी के टैंक और फागिंग मशीन का इंतजाम किया है और  आसपास के लोगों को चश्मा और मास्क पहनने के लिए कहा गया है |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.