विशेष (28/08/2022) 
कामधेनु संस्थान में स्वदेशी गौ की यज्ञीय प्रकृति’ विषय पर चर्चा एवं वनमहोत्सव कार्यक्रम हुआ सम्पन्न
कामधेनु संस्थान में हवन के साथ-साथ 'स्वदेशी गौ की यज्ञीय प्रकृति' विषय पर चर्चा एवं वनमहोत्सव का आयोजन हुआ । इस अवसर पर संस्थान में आशीर्वचन हेतु ज्ञानगुरु डॉ. धनेश मणि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष, धर्म जागरण मञ्च, मुख्य वक्ता आर्य रवि देव गुप्त,चेयरमैन एकल विद्यालय फाउंडेशन ऑफ इंडिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में अंशु अग्रवाल,चेयरमैन,सद्रव्य ग्रुप दिल्ली,महेन्द्र गोयल,चेयरमैन,सृजन टैक्नोलॉजी प्रा.लि.,आशा मिश्रा धर्मपत्नी स्व. विष्णु भगवान,पूर्व मुख्य सचिव,हरियाणा सरकार,मुकेश गुप्ता,सी.एम.डी,ग्राफिसैड्स प्रा.लि.,वी.कामराज आई.पी.एस(से.नि) एवं हरियाणा राज्य और देश के अनेक महानुभाव उपस्थित रहे । 
सर्वप्रथम डॉ. एस.पी.गुप्ता ने हवन का शुभारम्भ किया । हवन का संचालन रमेश आर्य ने किया । हवन प्रथा के अनुसार अगस्त मास में प्रमुख रूप से एस.पी.गुप्ता, पायल गुप्ता, राहुल मेहता, विनोद कुमार गर्ग,स्मृति द्विवेदी,वाई.सी.मोदी आई.पी.एस,मेघा गुप्ता,आंचल चोपड़ा,पार्थ गर्ग,डॉ. विजय गर्ग, के जन्मदिवस, शादी की वर्षगाँठ इत्यादि पर अग्नि देव को आहुति अर्पित की गई 
सर्वप्रथम कामधेनु आरोग्य संस्थान के संस्थापक एस पी गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत एवं परिचय करवाया ।
तत्पश्चात् कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए संस्थान के महामंत्री प्रियंक गुप्ता ने स्वागत कार्यक्रम में ज्ञानगुरु डॉ. धनेश मणि त्रिपाणी का स्वागत पुनीत वत्स,पूर्व डी.जी. सी.पी.डब्ल्यू.डी तथा अनिल बिस्सर ने, आर्य रवि देव गुप्त का ऊषा गर्ग तथा महेन्द्र गोयल तावडू ने, अंशु अग्रवाल का सुनील जिंदल,अंकित जैन तथा एस.के.बंसल ने, मुकेश गुप्ता का अनुपम गुप्ता ने, महेन्द्र गोयल का वीरभान गुप्ता तथा नरेश गुप्ता ने,आशा मिश्रा का शशि गुप्ता,यशपाल सिंघल तथा योगेश चन्द्र मोदी ने, वी.कामराज आई.पी.एस(से.नि) का दीपक जैन,महावीर वोहरा हयातपुर तथा डॉ. एस.पी.गुप्ता ने, एडवोकेट मनीषा कैरिया एवं महेन्द्र अग्रवाल का दिनेश गुप्ता सी.ए,पवन जैन तथा डॉ. एस.पी.गुप्ता ने कामधेनु आरोग्य संस्थान में निर्मित पदार्थ व गोबर से निर्मित गमले देकर स्वागत किया। 
स्वागत कार्यक्रम के पश्चात् प्रियंक गुप्ता ने सर्वप्रथम महेन्द्र गोयल को आमन्त्रित किया । महेन्द्र गोयल ने एस.पी.गुप्ता को गोमाता के प्रति उनकी लगन एवं प्रयासों की सराहना करते हुए बधाई दी । 
तत्पश्चात् अंशु अग्रवाल ने अपने वक्तव्य में कहा कि मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ कि गोमाता का आशीर्वाद सभी पर बना रहे तथा कामधेनु संस्थान दिन दिन प्रतिदिन तरक्की की ओर अग्रसर होता रहे ।
उसके बाद आशा मिश्रा ने डॉ. एस.पी.गुप्ता की प्रशंसा करते हुए तथा अपने स्वर्गीय पति विष्णु भगवान की स्मृति ताज़ा करते हुए बताया कि वे संस्थान में बहुत समय से जुड़े हुए थे जिस कारण मुझे भी इस परिवार का हिस्सा बनने का अवसर मिला । हमारा सपना था एक अस्पताल बनाने का जो विष्णुभगवान कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान के रूप में साकार होने जा रहा है ।इसके लिए मैं कामधेनु संस्थान परिवार को बधाई देती हूँ ।
तत्पश्चात् आर्य रवि देव गुप्ता ने स्वदेशी गोवंश की यज्ञीय प्रकृति विषय पर अपने विचार रखते हुए बोले कि जिसने गंगोत्री नहीं देखी वह गंगा के महत्व को भला क्या जाने उसी प्रकार जिसने अपना जीवन गौ के सान्निध्य में नहीं बिताया वह गौ की महिमा क्या जाने ।
आशीर्वचन में ज्ञानगुरु डॉ. धनेश मणि महाराज ने गौ की महिमा वेदों तथा पुराणों के अनुसार बताते हुए डॉ. एस.पी.गुप्ता एवं उनके परिवार को गोसेवा रूपी शुभ कार्य में कर्म आहुति देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आशीर्वाद दिया ।अंत में कामधेनु संस्थान की अध्यक्षा शशि गुप्ता ने गो महिमा, प्राकृतिक चिकित्सा तथा आयुर्वेद के सामञ्जस्य के महत्व का वर्णन करते हुए सभी का धन्यवाद किया ।   
इसके बाद सभी अतिथियों द्वारा कामधेनु आयुर्वेदिक वैलनेस संस्थान का अवलोकन किया तथा वृक्षारोपण किया ।उसके पश्चात् सभी ने प्रसाद ग्रहण किया ।
इस अवसर पर वाई.पी.सिंघल आई.पी.एस (से.नि) ,अविनाश त्यागी, निर्भय कुमार यू.एन.आई, मनीष शर्मा गोप्रेमी गुरुग्राम, अनुपम गुप्ता,डॉ. महेश शर्मा हयातपुर, सुधीर बंसल, नरेश रोका, एच.के.गोयल, सचिन देओल, नवीन झा, वृन्दावन श्रीवास सहित क्षेत्रीय गांवों के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
दिल्ली से विजय  गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.