विशेष (29/08/2022) 
महंगाई खिलाफ 4 सितंबर को महा- अभियान रैली करेगी कांग्रेस पार्टी

4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस करेगी   महा रैली,   इस अभियान में कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता शामिल होंगे, इस अभियान से जुड़ने के लिए कांग्रेस ने मिस्ड कॉल नंबर भी जारी जारी किया है, वहीं कांग्रेस पिछले 8 सालों में जिन जिन क्षेत्रों में महंगाई बढ़ी, उसके आंकड़े भी गिनवाए, कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बताया कि, बेरोजगारी लगातार 8 सालों से बढ़ी हुई है,और ग्रामीण क्षेत्रों में, बेरोजगारी शहरी क्षेत्रों से ज्यादा है क्योंकि मोदी सरकार डिवाइडेड  रूल में व्यस्त है आज देश में 22 जगहो पर इसी मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रेस वार्ता की जा रही है, कांग्रेस पार्टी के 60 सांसदों को इसलिए गिरफ्तार कर लिया गया कि, महंगाई की बात कर रहे थे, गौरव वल्लभ ने कहा कि, हम 4 सितंबर को रामलीला मैदान में लाखों की संख्या में महंगाई के खिलाफ  रैली करेंगे , आप चाहे जिस को भी गिरफ्तार कर लो, जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल- डीजल के दाम घटते हैं हैं तो हमारे देश में पेट्रोल-  डीजल के दाम बढ़ते हैं, लेकिन हमारे देश की सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम घटाने को तैयार नहीं है,आटे , मुरमुरे आदि सामानों पर पर 5% प्रतिशत की जीएसटी लगा दिया गया है, जब देश में कमरतोड़  बेरोजगारी है, इस सवाल का जवाब मोदी जी दे, तो आज का जो मुख्य मुद्दा था मोदी सरकार के दो भाई बेरोजगारी और महंगाई हैं |

दिल्ली से दिलीप शर्मा की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.