विशेष (01/09/2022) 
तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने चलायी विशेष अभियान:
अबतक 24 तश्करो के विरुद्ध गैंगस्टर की हुई कार्रवाई


 उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में तस्करी पर लगाम कसने को लेकर एसपी धवल जायसवाल ने सख्त रूख अपनाया है। इसके तरह जिले में पशुए शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी को लेकर सक्रिय 24 तस्करों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करते हुए, उन पर लगाम कसनी शुरू कर दी है। जिले में तस्करी में लिप्त तस्करों के खिलाफ पुलिस ने विशेष अभियान चला रखा है। आये दिन तस्करी के माल समेत तस्कर भी पकड़े जा रहे हैं। इस पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए एसपी ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। जिले के लगभग हर थाने की पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी में तस्करों को भारी मात्रा में गांजा के साथ गिरफ्तार किया। इसको लेकर सख्ती बरतते हुए तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर की भी कार्रवाई की गयी है। इसमें प्रेम यादव पुत्र शारदा निवासी झवतिया थाना भितहा जिला पश्चिमी चंपारण बिहार, अशोक चौधरी पुत्र सुकदेव निवासी सेरहवा टोला मुड़रहवा थाना भितहा, हरेराम पुत्र नमी राम निवासी बंशी टोला थाना धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार, सत्येन्द्र कुमार पुत्र मूरत चौधरी, संदीप ऊर्फ कल्लू पुत्र अशरफी, सोहित कुमार पुत्र भीमबली, मिंटू पटेल पुत्र बिहारी, हरेन्द्र ऊर्फ बुट्टी पुत्र ध्रुव यादव, विजय साहनी पुत्र मूरत निवासी मुसहरी, भगवान पांडेय टोला थाना भितहा पश्चिमी चंपारण बिहा , देवा पुत्र मोहन यादव निवासी नदवा थाना पटहेरवा कुशीनगर, अंगद पुत्र प्रेम पटेल, विजय प्रसाद पुत्र विशुन, हरेन्द्र पुत्र सीताराम निवासी रुपहीटाढ थाना धनहा पश्चिमी चंपारण बिहार ,पप्पू राजभर पुत्र जीत बहादुर, विश्वनाथ पुत्र भागीरथी निवासी कटेया बाजार, गोपालगंज बिहार, धर्मेन्द्र कुशवाहा पुत्र विद्यासागर निवासी चौतार बोधीछपरा हनुमानगंज कुशीनगर, कमलेश पुत्र परमहंश कुशवाहा निवासी पड़री पिपरपाती थाना जटहा बाजार कुशीनगर, धर्मेन्द्र पुत्र गनेश, सलीम पुत्र रियाजुद्दीन, संतोष पुत्र दलबहादुरए रामविलास गोंड़ पुत्र अशफीर् निवासी रुपहीटा, थाना भितहा पश्चिमी चंपारण बिहार, राजू पुत्र त्रिवेनी गुप्ता निवासी पल्हना लालगंज देवगांव, आजमगढ़ एवं नागेन्द्र पुत्र बृजराज, जनवेश पुत्र सूरज पाल सिंह निवासी कमालपुर थाना बेबर जिला मैनपुरी शामिल हैं।

Copyright @ 2019.