विशेष (05/09/2022) 
डिप्टी कमिशनर ने युवाओं को खेलों से जुड कर स्वस्थ एवं नशामुक्त जीवन जीने का न्योता दिया
डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों विशेषकर युवाओं को खेलों से जुडकर स्वस्थ और नशा मुक्त जीवन जीने का न्योता दिया। डिप्टी कमिशनर ने आज यहां सरकारी सीनियर सकैंडरी स्कूल उमरपुरा कलां ब्लाक नूरमहल में 'खेडां वतन पंजाब दीया' के अधीन आयोजित की जा रही ब्लाक स्तरीय मुकाबलों के दौरान खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि, पंजाब सरकार की इस पहल से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा दिखाने के का मौका मिला है। उन्होंने युवाओं को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया और शुभकामनाएं देते हुए बढिया ढंग से अपनी खेल का प्रदर्शन करके आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।
जसप्रीत सिंह ने बताया कि, ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबलों के बाद जिला स्तरीय मुकाबले होंगे, जिनमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, खो-खो, वालीबॉल, हैंडबॉल, साफ्टबॉल, जूडो, रोलर स्केटिंग, गतका, किक बाक्सिंग, हाकी, नेटबॉल, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, पावर लिफ्टिंग, लान टेनिस, कुश्ती, तैराकी, बाक्सिंग, टेबल टेनिस और वेट लिफ्टिंग खेल शामिल है। जिला स्तरीय खेल मुकाबलों में चुने खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय खेल मुकाबलों में भाग लेने का अवसर मिलेगा। इस मौके पर उनके साथ एसडीएम नकोदर रणदीप सिंह हीर भी मौजूद थे। इस दौरान अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (ज) मेजर अमित सरीन ने जिला खेल अधिकारी लवजीत सिंह सराय के साथ ब्लाक जालंधर पश्चिम के गांव सराय खास का दौरा किया और खेलों संबंधी किए प्रबंधों का जायजा लिया।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.