विशेष (05/09/2022) 
जिले में 26.54 लाख से अधिक आधार कार्ड जारी, 0-5 वर्ष आयु वर्ग रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने की जरूरत पर दिया जोर
डिप्टी कमिशनर जसप्रीत सिंह ने जिले में आधार रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए 0-5 आयु वर्ग की रजिस्ट्रेशन में तेजी लाने की आवश्यकता पर जोर दिया।
डिप्टी कमिशनर ने स्थानीय जिला प्रशासकीय परिसर में संबंधित अधिकारियों, सेवा केंद्रों और गैर-सरकारी इनरोलमैंट एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कहा कि, 2022 की अनुमानित आबादी अनुसार जिले में आधार रजिस्ट्रेशन पहले ही 26,54,774 का आंकड़ा पार कर चुका है और 0-5 वर्ष आयु वर्ग से कम आयु के 63,279 बच्चों को आधार कार्ड जारी किए जा चुके है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को 0-5 वर्ष आयु वर्ग के से कम आयु की आधार रजिस्ट्रेशन को तेज करने के आदेश दिए, ताकि इस आयु वर्ग की व्यापक कवरेज को सुनिश्चित किया जाए। डिप्टी कमिशनर ने स्कूल शिक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को उपलब्ध संसाधनों की सौ प्रतिशत उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि, इनरोलमैंट किटों को ले जाने के लिए रूट प्लान पहले से तैयार कर इनरोलमैंट एजेंसियों के साथ सांझा की जाए। इसके अलावा बच्चों को रजिस्ट्रेश कैंप के स्थानों पर ले जाने के लिए उचित तालमेल सुनिश्चित किया जाए ताकि बच्चों को कोई समस्या न हो।
सार्वजनिक सेवाएं जैसे कि ड्राइविंग लाइसैंस, पासपोर्ट में पारदर्शिता और जवाबदेही लाने और प्रवेश, टीकाकरण, लापता बच्चों का पता लगाने में आधार के महत्व बारे बताते हुए, जसप्रीत सिंह ने आम लोगों से अपने बच्चों के लिए आधार कार्ड बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आधार के इस्तेमाल से देश भर में लापता बच्चों के 500 से ज्यादा मामले सुलझाए गए है। उन्होंने यह भी कहा कि 5 और 15 साल की उम्र पूरी होने पर बच्चों के बायोमेट्रिक्स को आधार में अपडेट करना अनिवार्य है। 5 और 15 वर्ष की आयु पूरी करने पर बच्चों का नया आधार रजिस्ट्रेशन अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेट मुफ्त है। डिप्टी कमिशनर ने लोगों से आधार के व्यापक कवरेज के लिए सरकारी एजेंसियों के साथ सहयोग करने का आग्रह करते हुए कहा कि, वर्तमान में आधार रजिस्ट्रेशन की सुविधा सेवा केंद्रों, स्कूलों और आंगनवाड़ियों, डाकघरों और बैंकों में उपलब्ध है। 0-5 वर्ष की आयु के बच्चों के नए पंजीकरण/अपडेशन के लिए माता-पिता को जिले के संबंधित सेवा केंद्रों/आंगनवाड़ी केंद्रों/सीडीपीओ से संपर्क कर सकते है या https://bit.ly/3pwHYYx के माध्यम से अपने नजदीकी आधार इनरोलमैंट केंद्र में पहुँच कर सकते है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.