विशेष (11/09/2022) 
वीर चंद्र सिंह गढ़वाली शताब्दी वर्ष मेधावी छात्र सम्मान -2022" कार्यक्रम सम्पन्न

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के उपाध्यक्ष-सतीश उपाध्याय ने गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.) द्वारा शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में पेशावर कांड के महानायक वीर चंद्र सिंह गढ़वाली जी की स्मृति में "वीर चंद्र सिंह गढ़वाली शताब्दी वर्ष मेधावी छात्र सम्मान -2022", गढ़वाल भवन, पंचकुइयां रोड़ में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया ।


इस अवसर पर उपाध्याय ने सभी बच्चों को बधाई दी और कहा कि विद्यार्थियों को समय समय पर पुरस्कृत करने का विशेष महत्व है । यह विद्यार्थियों को न केवल उत्कृष्टता प्राप्त करने में अपितु हमारे लक्ष्य प्राप्ति में मदद करता है। यह हमारे लिए और हम में से प्रत्येक के लिए एक प्रेरणा है। उन्होने कहा कि पुरस्कार एक मिसाल और बेंचमार्क सेट करने भी विद्यार्थियों की मदद करता है ।


कार्यक्रम में समाज की मेधावी प्रतिभाओं में कक्षा 10 की 73 एवं कक्षा 12 की 88 छात्र- छात्राओं को गढ़वाल हितैषिणी सभा द्वारा सम्मानित किया गया । 


इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उतराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की यशस्वी उपस्थिति के साथ-साथ नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के माननीय उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय, मंगेश घिल्डियालIAS, कुलानंद जोशी (IAS),हिंदी संस्कृत अकादमी के सचिव जीतराम भट्टदिल्ली नगर निगम साउथ जोन के पूर्व चेयरमैन सुभाष भडानास्टैंडिंग कमेटी ईस्ट दिल्ली नगर निगम के पूर्व चेयरमैन वीर सिंह पंवार, गढ़वाली कुमाऊंनी जौनसारी अकादमी के उपाध्यक्ष कुलदीप भंडारी,अजय सिंह बिष्ट, अध्यक्ष -गढ़वाल हितैषिणी सभा (पंजी.), पालिका अधिकारी द्वारका प्रसाद  तथा सभा के पूर्व पदाधिकारियों/वरिष्ठ सदस्यों एवं समाज के प्रबुद्ध गणमान्य प्रबुद्धजनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की 

विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.