विशेष (12/09/2022) 
जीएसटी व कोयला मूल्य वृद्धि के विरोध में एक सप्ताह तक नहीं बिकेगा ईंट
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में  कसया के एक होटल में जनपद ईंट निर्माता समिति की बैठक रविवार को
जीएसटी व कोयला मूल्य वृद्धि पर ईंट भट्ठा मालिकों ने बढ़े जीएसटी व कोयला के मूल्य में हुये वृद्धि को लेकर विरोध किया और उसे वापस लेने की मांग की। बैठक में तय हुआ कि सभी भट्ठा मालिक 12 से 17 सितंबर तक पूर्ण रूप से बिक्री बंद कर विरोध करेंगे।
समिति के अध्यक्ष छेदी राव ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता से भट्ठा मालिक से लेकर आमजन तक परेशान हैं। एक जुलाई से पूरे देश में भट्ठा मालिक हड़ताल पर चल रहे हैं। बावजूद सरकार संवेदनहीन बनी हुई है। कहा कि जीएसटी व कोयले के दाम में चार गुना तक वृद्धि हुई हैए जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ रहा है। महामंत्री विरेंद्र पांडेय ने कहा कि बिक्री प्रभावित होने से भट्ठा पर कार्य करने वाले लगभग 70 हजार मजदूर के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। बिक्री बंद करना सरकार के लिए सांकेतिक ऐलान है। अगर मांगें मानी नहीं गई तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिक्री प्रतिबंधित तिथि के दौरान अगर कोई भट्ठा मालिक ईंट बेचते पाया गया तो उसके विरूद्ध संगठन खुद आगे आकर कार्रवाई करेगा। बैठक को देवरिया जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष शिवनाथ यादव, जगदीश सिंह, अजिमुल्लाह अंसारी, दीपक सिंधी आदि ने संबोधित किया। इस दौरान रामदयाल यादव, राजन सिंह, इंद्रजीत सिंह, उग्रसेन मल्ल, प्रमोद सिंह, अशोक शर्मा, हरेराम यादव, सत्येंद्र सिंह, जीतन सिंह आदि भट्ठा मालिक उपस्थित रहे |

उत्तर प्रदेश से ममता तिवारी की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.