विशेष (20/09/2022) 
हर श्रेणी में विकास का आधार हैं इंजीनियर्स : रजिस्ट्रार डा. एस.के.मिश्रा
विश्व भर में हुई तरक्की का आधार विभिन्न वर्ग में हुए इंजीनियर हैं, इंजीनियर्स ही हैं जिन्होंने तरक्की को स्पीड दी है या यूं कहें कि हर श्रेणी में विकास का आधार इंजीनियर्स बने हैं! यह विचार आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के रजिस्ट्रार डा.एस.के.मिश्रा के हैं! डा,मिश्रा को यूनिवर्सिटी में इंजीनियर्स-डे के अवसर पर आयोजित विशेष समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे,उन्होंने मंच से सभी को इस विशेष दिन की बधाई दी, समारोह में विशेष मेहमान रहे दीं अकादमिक प्रो (डा ) विकास चावला ने  इस दिन के विशेष महत्व एवं एम.विश्वेश्वरैया जी के जीवन के बारे में बताया! इससे पूर्व यूनिवर्सिटी के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के हेड प्रो (डा) राजीव चौहान ने सभी का स्वागत किया, उन्होने समारोह के सफल आयोजन के लिए स्टूडेंट्स को बधाई दी | सभी ने मिलकर एम.विश्वेश्वरैया जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किए, इस अवसर पर स्टूडेंट्स के बीच में एक प्रतियोगिता भी करवाई गई |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.