विशेष (21/09/2022) 
जिन्हें 25-25 करोड़ की ऑफर हुई, वो विधायक सदन में करेंगे खुलासा
आम आदमी पार्टी के जिन 35 विधायकों को भाजपा में शामिल होने के लिए 25-25 करोड़ की ऑफर हुई थी, विधानसभा में वे विधायक बातचीत का खुलासा करेंगे। आम आदमी पार्टी ने अब तक एक को छोड़कर उन सभी विधायकों के नाम गुप्त रखे हुए थे, अब उनका पता सार्वजनिक रूप से हो जाएगा। आज पंजाब मंत्रिमंडल की बैठक में यह बात तय हुई है। पंजाब के कैबिनेट मंत्री इंदरबीर सिंह निज्झर ने इस बात की पुष्टि की।
आम आदमी पार्टी के विधायकों ने विधायक खरीद के प्रयासों को लेकर पुलिस के पास मुकद्दमा दर्ज करवाया था। उसमें न तो सभी विधायकों के नाम थे और न ही किसी का नाम लेकर मुकद्दमा दर्ज करवाया गया था। बार-बार हुई प्रैस कॉन्फ्रैंस में भी उन 35 विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया गया था और न ही यह बताया गया कि, दल - बदली के लिए धन की ऑफर किसने की।  कैबिनेट मंत्री निज्झर ने कहा कि, विधानसभा के विशेष सत्र में पार्टी के विधायक जहां अपनी वफादारी की बात करेंगे, वहीं सदन में वो विधायक भी अपनी बात रखेंगे जिन्हें धन की ऑफर की गई थी। मंत्री ने कहा कि सदन में कोई विधायक झूठ नहीं बोल सकता अन्यथा उसे प्रिविलेज मोशन का सामना करना पड़ सकता है।
विधायकों को धन की ऑफर के कोई प्रमाण के बारे में मंत्री निज्झर ने कहा कि भाजपा ने देश के विभिन्न राज्यों में 280 विधायक खरीदे हैं और यह ही सबसे बड़ा सबूत है। आज हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि उन 35 विधायकों को ‘मन की बात’ रखने का अवसर दिया जाए अथवा न। इस बारे में विधायकों से भी पूछा गया था जिसमें अधिकतर विधायकों ने विधानसभा में अपनी बात रखने की बात कही। विचार के बाद तय हुआ कि उन 35 विधायकों में से जो भी अपनी बात रखना चाहें वे अपनी बात रख सकते हैं, परंतु वे विधायक किसी प्रकार का प्रमाण सदन में नहीं रखेंगे। विश्वास प्रस्ताव मुख्यमंत्री भगवंत मान ही रखेंगे|


पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.