विशेष (24/09/2022) 
डॉ. एस.के.मिश्रा बने आई.के.जी पी.टी.यू के 17वें रेगुलर रजिस्ट्रार
आई.के.गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (आई.के.जी पी.टी.यू) के 17वें रजिस्ट्रार के तौर पर डा. एस.के.मिश्रा की नियुक्ति हुई है, डा. मिश्रा इससे पूर्व यूनिवर्सिटी में ही रजिस्ट्रार के पद का अतिरिक्त पदभार देख रहे थे, इसी सप्ताह यूनिवर्सिटी नियमानुसार हुई नियुक्ति के बाद डा. मिश्रा ने बुधवार को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का रेगुलर पदभार संभाल लिया है,बुधवार को यूनिवर्सिटी में उनकी नियुक्ति एवं पदभार संभालने के अवसर पर "आगमन" समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें यूनिवर्सिटी के सभी सीनियर अधिकारियों ने रजिस्ट्रार बनने पर उनका स्वागत किया, गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी में डा. एच.एस.बैंस की नियुक्ति रेगुलर रजिस्ट्रार के तौर पर हुई थी तथा साल 2014 में डा.बैंस के इस पद से जाने के बाद से 06 विभिन्न अधिकारियों के पास इस पद का अतिरिक्त कार्यभार रहा, इसमें पांच यूनिवर्सिटी के ही अधिकारी रहे तथा एक आई.ए.एस अधिकारी शामिल हैं! डा. एस.के.मिश्रा आई.के.जी पी.टी.यू में वित्त अधिकारी के तौर पर स्थाई पद पर हैं, जबकि वे इससे पूर्व डेपुटेशन पर नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (एन.आई.टी जालंधर) में रजिस्ट्रार भी रह चुके हैं, 
डॉ. एस.के.मिश्रा को यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी अप्रैल 2022 में दी गई थी, यूनिवर्सिटी के कुलपति राहुल भंडारी आई.ए.एस, जो कि तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव भी हैं, द्वारा रजिस्ट्रार पद की स्थाई नियमानुसार नियुक्ति के लिए पद विज्ञापित करवाया गया था, जिसके तहत प्रक्रिया सम्पूर्ण करते हुए डॉ.मिश्रा को यह नेतृत्व मिला है, कुलपति राहुल भंडारी द्वारा चंडीगढ़ से ऑनलाइन जुड़ते हुए डा.मिश्रा को नई जिम्मेदारी की बधाई दी, इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि उनका लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों जैसी बेहतर व्यवस्था करना, अकादमिक प्रसार करना है, उन्होंने यूनिवर्सिटी स्टाफ, फैकल्टी एवं अधिकारियों से यूनिवर्सिटी के विकास के लिए सहयोग की अपील करते हुए सभी को विश्वास दिलाया कि वे बेहतर के लिए मिलकर काम करेंगे, डॉ. मिश्रा आई.आई.एम बैंगलोर , पंजाब टेक्नीकल यूनिवर्सिटी एवं लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़े हैं, वे इससे पहले आई.के.जी पी.टी.यू से डेपुटेशन पर डॉ.बी.आर.आंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी (एन.आई.टी) जालंधर में बतौर रजिस्ट्रार सेवाएं निभा चुके हैं, उनका चयन पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज (पेक) चंडीगढ़ में भी बतौर रजिस्ट्रार हो चुका है, डॉ. मिश्रा को शिक्षा प्रशासन तकनीकी शिक्षा, वित्त और लेखा, अनुसंधान, कौशल विकास, सार्वजनिक नीति और प्रबंधन के क्षेत्र में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है।
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के डीन अकादमिक प्रो विकास चावला, डीन डा.आर.पी.एस बेदी, डा.आशीष अरोड़ा, डा.गौरव भार्गव, वित्त अधिकारी डॉ. सुखबीर सिंह वालिया, कंट्रोलर परीक्षाएं डा.परमजीत सिंह, डायरेक्टर डा.अमनप्रीत सिंह व अन्य उपस्थित रहे |

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.