विशेष (29/09/2022) 
लाल लकीर के अंदर रह रहे लोगों के खुशखबरी, सरकार ने लिया यह फैसला
जालंधर:पंजाब के राजस्व मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने कहा कि, मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में राज्य सरकार लोगों को हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है और राज्य निवासियों के साथ जो वायदे किए थे, उनको पूरा किया जा रहा है और राज्य के सर्वपक्षीय विकास में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी। ब्रह्मशंकर जिम्पा ने बताया कि, इसी के अंतर्गत होशियारपुर जिले में लाल लकीर के अंदर रह रहे लोगों को जल्द ही मालिकाना हक मिलने जा रहे हैं और इस संबंधी सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं।
जिम्पा ने बताया कि, पंजाब सरकार की महत्वपूर्ण स्कीम ‘मेरा घर मेरे नाम’ के अंतर्गत जिले में लाल लकीर के अंदर रह रहे लोगों को मालकी का हक मिलने से उनको बड़ा लाभ होगा। इन लोगों को लम्बे समय से भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था, परंतु अब मालकी के हक मिल जाने पर उनकी सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी। इस स्कीम के अंतर्गत उनका प्रॉपर्टी कार्ड बन जाएगा, जिससे वह लोन और अन्य सहूलियतों और स्कीमों आदि का लाभ आसानी से ले सकेंगे। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि , समूचे जिले में समूह योग्य लाभार्थियों को इस स्कीम का लाभ देने के लिए डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस के नेतृत्व में जिला प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई हैं और इस काम को बेहतर ढंग से अंजाम देने के लिए जिला राजस्व अधिकारी गुरमीत सिंह को नोडल अफसर नियुक्त किया गया है।

पंजाब से अश्वनी ठाकुर की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.