विशेष (27/12/2022) 
ग्लोबल एजुकेटर्स सिम्पोजियम एंड अवार्ड्स वितरण समारोह 2022 का आयोजन हुआ संपन्न
इंटरनेशनल कन्फेडरेशन ऑफ वर्ल्डवाइड प्रिंसिपल्स और इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल काउंसिल फॉर एजुकेटर्स  द्वारा ऐतिहासिक ग्लोबल एजुकेटर्स सिम्पोजियम एंड अवार्ड्स वितरण समारोह 2022 का आयोजन इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में संपन्न हुआ  ।दुनिया के विभिन्न देशों के राजदूतों और विदेशी प्रतिनिधियों की उपस्थिति में 101 वैश्विक शिक्षकों, शिक्षा-नेताओं, प्रधानाध्यापकों, निदेशकों और चेंजमेकर्स को शिक्षा क्षेत्र और समाज के प्रति उनके सराहनीय कार्यों के लिए पुरस्कारों से सम्मानित किया ।समारोह में इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी और स्वर्ण भारत परिवार ट्रस्ट के संस्थापक - पीयूष पंडित, ट्रस्टी - डॉ. रोशनी लाल, मुख्य अतिथि ऑस्ट्रेलिया से वीरेंद्र लाल, डॉ सिंधु भास्कर, फाउंडर और चेयरमैन,दुनिया के विभिन्न देशों के राजदूत जैसे डॉ. केएल गंजू - रिपब्लिक कोमोरोस के काउंसिल जनरल ,  चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर और चेयरपर्सन डॉ स्निग्धा कदम। 
विदेशी मेहमान  डॉ. सीमा इंग्रोले, मलेशिया ; एर्मिना रेस्क्यू, रोमानिया ; डॉ. अनिल इंग्रोले , मलेशिया भी कार्यक्रम  में शामिल हुए।
भारत के प्रख्यात व्यक्तित्व जैसे  लेडी सिंघम किरण सेठी, दिल्ली पुलिस; अशोक अरोड़ा, पूर्व सचिव, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन; मोनिका कपूर-पूर्व संयुक्त निदेशक, सीबीएसई ,स्किलशेयर इंडिया के संस्थापक सीईओ; सुनील कौशल, संस्थापक और अध्यक्ष एडुफ्यूचर; प्रोफेसर एन.डी. माथुर, डीन जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी जयपुर; मीडिया हाउस एलीट इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट के सीईओ डॉ. राजा तालुकदार; रीजन इंस्टीट्यूट ऑफ करियर मैनेजमेंट की चेयरपर्सन कंचन जाजू; प्रसून दीवान, दिविश ऑरम प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ;और स्पर्श गर्ग एडुक्लाउड्स, भारत और यूके के संस्थापक और सीईओ इस जादुई आयोजन की शान बढ़ाई।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 
Copyright @ 2019.