विशेष (27/02/2023) 
केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने बीकेटी में जन चौपाल लगाकर कराया समस्याओं का निस्तारण
लखनऊ,आज दिनांक 27 फरवरी को केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र मोहनलालगंज के अंतर्गत बख्शी का तालाब तहसील के गांव शिवपुरी में एक जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें बख्शी का तालाब ब्लॉक के अधिकारी, तहसील के अधिकारी और चकबंदी अधिकारी उपस्थित हुए । चौपाल में सुकरी गांव पंचायत के ग्राम प्रधान सहित पूरी गांव पंचायत के सभी लोगों ने एक स्वर में यह डिमांड रखी कि यहां पर गांव पंचायत में स्कूल की जमीन, पंचायत भवन की चकरोड, चरागाह, खेल मैदान, सभी प्रकार की जमीन पहले से सुरक्षित है इसलिए चकबंदी की कोई आवश्यकता नहीं है,  इस संबंध में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के निर्देश पर संबंधित अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि अब चकबंदी नहीं होगी इसके अलावा वहां पर एक काफी पुराना नलकूप खराब पड़ा है जिसकी शिकायत मिलने पर केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर द्वारा मौके पर तत्काल नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता से बात करके उसका रीबोर कराने के आदेश दिए, जो बिजली की समस्याओं को लेकर लोग आए थे उनके संदर्भ में कौशल किशोर ने आगामी 5 मार्च को दोपहर 3:00 बजे बख्शी का तालाब में अर्जुनपुर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ और उपभोक्ताओं के साथ केंद्रीय राज्यमंत्री व मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर के नेतृत्व में बैठक का समय तय किया गया जिसमें बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निदान कराया जाएगा।
आज ग्राम चौपाल में मेरे साथ वरिष्ठ नेता संजय सिंह जी, जिले के उपाध्यक्ष सदाशिव मिश्रा जी, मंडल अध्यक्ष राजू कश्यप जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल मिश्रा जी एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Copyright @ 2019.