विशेष (28/02/2023) 
भाजपा नोएडा महानगर द्वारा बजट पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया
नोएडा । इस वर्ष के बजट को लेकर एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन हुआ जिसको  गौतमबुद्ध नगर सांसद और पूर्व मंत्री डॉ महेश शर्मा ने संबोधित किया।

इस मौक़े पर उनके साथ नोएडा ज़िलाध्यक्ष मनोज गुप्ता, मीडिया प्रभारी तन्मय शंकर, महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, डिंपल आनंद, उपाध्यक्ष मनीष शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली  आदि लोग रहे।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने कहा कि  इस सप्त ऋषि बजट में समावेशी विकास, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंच, अवसंरचना और निवेश, क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा शक्ति और वित्तीय क्षेत्र इन मुद्दों का समावेश है । सड़क, रेल, बिजली, सेहत, शिक्षा और खेती से जुड़े महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर पर किया गया निवेश मील का पत्थर साबित होगा। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी है। यह बजट भारत के विकास को उज्जवल भविष्य की तरफ ले जाएगा। इस बजट में सभी का ध्यान रखा गया है। बजट में जरूरतमंदों को मिलने वाले मुफ्त खाद्यान्न को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है
इस बजट से मद्यम उद्योग, महिला सम्मान, किसानों आदि हर वर्ग के लिए योजनों को शामिल किया गया और इस बजट का उद्देश भारत को विश्व की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में मदद करेगा।
Copyright @ 2019.