विशेष (02/03/2023) 
नोएडा महानगर भाजपा द्वारा जिला कार्यालय सेक्टर 116 पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन
बैठक में शक्ति केंद्र स्तर पर राष्ट्रपति के अभिभाषण के विषयों पर  आगामी संगोष्ठी होने के लेकर चर्चा हुई। बैठक में नोएडा महानगर के जिला अध्यक्ष मनोज गुप्ता एवं पहलाद दुआ क्षेत्रीय सह संयोजक  ने सभी मण्डल अध्यक्षों और ज़िला पदाधिकारियों को संगोष्ठी से जुड़ी सभी जानकारियों से अवगत कराया। 

मनोज गुप्ता ने बताया कि यह संगोष्ठी आगामी 11 मार्च से प्रारंभ होकर 20 मार्च तक सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजित होंगी और इन सभी संगोष्ठी को सफल बनाने के लिए पार्टी ने ये निर्णय लिया है कि जिले के सभी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि को शक्ति केंद्र आवंटित किए जाएँगे। 
माननीय सांसद व जिला पंचायत अध्यक्षों को 10-10 शक्ति केंद्र के कार्यक्रम में रहना होगा वहीं  माननीय विधायक (एमएलसी/एमएलए) को 5-5 शक्ति केंद्र पर रहना होगा। 
साथ ही जिला कार्यकारिणी के सभी जिले के पदाधिकारियों को अपने-अपने शक्ति केंद्रों पर रहकर इन  संगोष्ठियों का संचालन सही चले इसको सुनिश्चित करना है। 
जिले में निवास करने वाले प्रदेश क्षेत्र एवं जिले के पदाधिकारी एवं मोर्चा अध्यक्ष को भी इन संगोष्ठियों की जिम्मेदारी दी गई है।शक्ति केंद्र पर संगोष्ठी में ज्यादा ज़्यादा लोग रहे इसकी मॉनिटरिंग वहाँ के शक्ति केंद्र प्रभारी करेंगे। 
इन संगोष्ठी की तैयारी के चलते 3 मार्च को सभी क्षेत्रों की बैठक प्रदेश की टीम के साथ वर्चुअल के माध्यम से होगी और 5-6 मार्च को सभी क्षेत्र और ज़िला पदाधिकारी वर्चुल बैठक कर इस अभियान को पूर्ण रूप देंगे। 

आज की बैठक में महामंत्री उमेश त्यागी, गणेश जाटव, विनोद शर्मा, सभी मंडल अध्यक्ष जिसमें अशोक मिश्रा, कल्लू सिंह, सूरज पाल राणा, लोकेश कश्यप, गोपाल गौड़, बबलू यादव, गौतम शर्मा, पंकज झा, विपिन झा, ओम पाल सिंह, प्रदीप शर्मा,  कपिल तिवारी, अनिल पैशावरिया, महेंद्र सिंह, भीम सिंह, प्रमोद श्रीवास्तव आदि कार्यकर्ता रहे। 
Copyright @ 2019.