विशेष (11/05/2023) 
कुलपति , सुप्रसिद्ध डॉक्टर , डीन , दानिक्स अधिकारी हुए राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता ने भेजा शुभकामना सन्देश
राजधानी दिल्ली के गीतांजलि ऑडिटोरियम दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी में न्यायाधीश प्रणत कुमार जोशी सचिव शाहदरा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण एवं महासचिव भागीदारी जन सहयोग समिति विजय गौड़ ब्यूरो चीफ मदरलैंड वौइस् ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सेवाओं के लिए एस के. सिंह कुलपति राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय, राजस्थान को सुन्दर लाल बहुगुणा सम्मान (सम्मानित कार्यक्षेत्र : पर्यावरण संरक्षण ) , डॉ. सुषमा चावला संस्थापक अध्यक्ष होप एक आशा एनजीओ को फातिमा शेख सम्मान 2023  (सम्मानित कार्यक्षेत्र : महिला सशक्तिकरण ), प्रोफेसर नीरज खत्री डीन के.आर. मंगलम विश्वविद्यालय, गुरुग्राम , हरियाणा को सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान 2023 (सम्मानित कार्यक्षेत्र : शिक्षा ), दानिक्स अधिकारी राकेश गौड़  पूर्व निदेशक एनडीएमसी और संस्थापक अध्यक्ष उदिशा एनजीओ को मदर टरेसा सम्मान 2023 (सम्मानित कार्यक्षेत्र : समाज सेवा ) एवं नीरजा चतुर्वेदी आर जे ऍफ़ ऍम रेनबो आल इंडिया रेडियो को मुंशी प्रेमचंद सम्मान 2023 (सम्मानित कार्यक्षेत्र : कला एवं साहित्य) राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित किया गया  ये पुरस्कार मदरलैंड वॉइस एवं समाचार वार्ता की मीडिया भागीदारी एवं दिल्ली राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के प्रमुख भागीदारी में आयोजित कानूनी जागरूकता कवि गोष्ठी एवं प्रशिक्षण कार्यशाला के अवसर पर भागीदारी जन सहयोग समिति एवं हिन्दी - उर्दू अदबी संगम की ओर एवं दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित समारोह में प्रदान किये गए 

समारोह में डॉ आर के शर्मा महानिदेशक दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी एवं प्रोफेसर रमेश कुमार कुलपति दिल्ली फार्मास्यूटिकल  साइंसेज एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी की गरिमामय एवं डॉ0 सैयद अली अख्तर नकवी अध्यक्ष हिन्दी - उर्दू अदबी संगम की गरिमामय उपस्तिथि रही 

इस अवसर पर जिला न्यायाधीश मुकेश कुमार गुप्ता ने अपने  शुभकामना सन्देश में आशा व्यक्त करी कि आयोजित कार्यक्रम कानूनी जागरूकता का सशक्त माध्यम बनेगा एवं पुरस्कार विजेता कानूनी जागरूकता कार्यक्षेत्र में अपनी सेवाएं देकर सर्वे भवन्तु सुखिनः , सर्वे सन्तु निरामय की उक्ति को सार्थक करेंगे उन्होंने न्याय सबके लिए की कटिबद्धता को भी दोहराया  उन्होंने सेवा , समाधान एवं समर्पण को प्राधिकरण का मूल मन्त्र बताया 
Copyright @ 2019.