विशेष (12/06/2023) 
अग्रवाल विकास मंच द्वारा आयोजित समर कैंप में बढ़ रहा है बच्चों का रुझान
पूर्वी दिल्ली। अग्रवाल विकास मंच दिल्ली प्रदेश के कुशल तत्वाधान में बच्चो में संस्कार, अनुशासन, स्वयं नियंत्रण एवम नियमित दैनिक अच्छी आदतों के विकास हेतु  10 साल से 18 साल तक कि उम्र तक के बच्चो का समर कैंप का आयोजन दिनांक 2/6/23 से 15/6/23 तक प्रातः 8 बजे से 11 बजे राधा कृष्ण मंदिर सैनी एन्क्लेव दिल्ली में किया जा रहा है जिसमे योगा-मेडिटेशन, डांस क्लास,आर्ट एंड क्राफ्ट, हिंदू धर्म संस्कृति जागरण  मोटिवेशनल क्लास डाइटिशियन 
एवम अन्य गतिविधियां क्रियाकलाप करवाए जा रहे है इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चो का नैतिक, सामाजिक, पारिवारिक एवं धार्मिक विकास हो रहा है कल दिनाक 11 जून 2023 रविवार प्रातः 10बजे इस कार्यक्रम में सभी मेधावी बच्चो को पुरस्कृत किया तथा अन्य बच्चों द्वारा प्रस्तुत विभिन्न गतिविधियों के लिए पुरस्कृत किया गया इस अवसर पर संस्था के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे जिसमे राम भाई, चेयरमैन बसंत लाल गोयल, मुख्य सलाहकार, डा आरपी गुप्ता एडवोकेट,अध्यक्ष, मनीष अग्रवाल,महामंत्री, रविंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष, रेणु गोयल,( महिला अध्यक्ष तथा कार्यक्रम संयोजिका )अरुण कुमार गुप्ता, (मुख्य सचेतक एवम वाईस चेयरमैन), अशोक कुमार मित्तल (उपाध्यक्ष) काजल अग्रवाल (उपाध्यक्ष )राकेश अग्रवाल ,सीए अनिल अग्रवाल नरेश चंद (वाईस चेयरमैन) अग्रवाल ,अमित गुप्ता, प्रवीन गुप्ता एवम अन्य पदाधिकारी गण ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई ।संस्था के प्रधान आर पी गुप्ता जी ने अल्पाहार के साथ आज के कार्यक्रम को सफल बनाएं के लिए मंदिर एवम सभी अभिवाको का भी धन्यवाद किया
सभी उपस्थिति व्यक्तियों ने ऐसे आयोजन भविष्य में भी करने के लिए सुझाव दिया कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की
Copyright @ 2019.