विशेष (12/06/2023) 
दिल्ली सरकार के रैन बसेरे में धर्मांतरण का खेल कब से चल रहा था भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
दिल्ली के तुर्कमान गेट के रैन बसेरे में एक मुस्लिम युवक द्वारा कथित तौर पर 'हिंदू से मुसलमान' बनाने के प्रयास करने के मामले में राजनीति तेज हो गई है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि दिल्ली सरकार जानबूझ कर इस मामले पर चुप है। भाजपा पार्टी ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं, कुछ हिंदूवादी संगठनों ने दिल्ली में लव जिहाद के विरुद्ध हिंदू युवतियों को जागरूक करने का अभियान चलाने का निर्णय किया है।

दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि इस मामले की गहराई से जांच होनी चाहिए और यह तथ्य सामने आना चाहिए कि उसके पीछे कौन है और वह अब तक कितने लोगों को धर्मांतरित कराने में सफल हुआ है। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली पुलिस को राजधानी के सभी रैन बसेरों पर नजर रखनी चाहिए, क्योंकि गरीब असहाय गरीब लोग इन्हीं जगहों पर अपना समय गुजार रहे हैं और ऐसे लोग ऐसी जगहों पर सक्रिय होकर अपना धर्मांतरण का खेल खेल रहे हैं।

वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा को लिखे पत्र में तुर्कमान गेट रैन बसेरे के एक बेघर गरीब निवासी के हिंदू धर्म से इस्लाम में धर्मांतरण के मामले की जांच करने की बात कही है। कथित तौर पर धर्मांतरण मामले का आरोपी मोहम्मद कलीम पेशे से इंजीनियर बताया जा रहा है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब तुर्कमान गेट स्थित रैनबसेरा के केयर टेकर संदीप सागर ने प्राथमिकी दर्ज करायी। चांदनी महल थाने मे दर्ज केस में संदीप सागर का आरोप है कि उक्त मो. कलीम उस पर काफी समय से धर्मांतरण करने और इस्लाम को अपना धर्म स्वीकार करने के लिए दबाव बना रहा था।

यूनाइटेड हिंदू फ्रंट ने राजधानी में लोगों को धर्मांतरण से रोकने के लिए और हिंदू युवतियों को लव जिहाद जैसी घटनाओं से बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय किया है। यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतर्राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जय भगवान गोयल ने कहा कि इन घटनाओं को देखते हुए बहन-बेटियों को इससे बचाने की आवश्यकता है। इसके लिए वे एक विशेष अभियान चलाएंगे। 

जय भगवान गोयल ने कहा कि लोग कामकाजी होने के कारण अपने कामकाज में व्यस्त रहते हैं, जबकि उनके पीछे इस तरह की साजिशें रचकर उनके परिवार की युवतियों को बहलाने का काम होता है। इसके लिए वे लोगों को जागरूक करेंगे।
Copyright @ 2019.