अपराध (14/06/2023) 
रैन बसेरे के मामले में पुलिस को तीन मदरसों के बैंक खातों में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले
दिल्ली के रैन बसेरे में धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस को तीन मदरसों के बैंक खातों में विदेशी फंडिंग के सबूत मिले


आरोपी के फोन में 60 से अधिक धार्मिक विडियो पाक कनेक्शन की खोज; आगरा और दिल्ली के मदरसों में जाता था आरोपी

दिल्ली तुर्कमान गेट के चांदनी महल इलाके के रैन बसेरे में धर्म परिवर्तन कराने का आरोपी मोहम्मद कलीम आगरा, भरतपुर और सीलमपुर के मदरसों में भी हर सप्ताह जाकर रहता था। आरोपी ने पुलिस को अपने तीन बैंक खातों की जानकारी दी है। तीनों खाते इन मदरसों के ही हैं। पुलिस को शुरुआती जांच में विदेशी फंडिंग के सबूत भी मिले हैं।

अब चांदनी महल थाना पुलिस कलीम को फिर से बृहस्पतिवार को पुलिस रिमांड पर लेगी। मध्य जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने व्यक्तिगत बैंक खाते की जानकारी नहीं दी है। ऐसे में पुलिस उसके निजी बैंक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

आरोपी ने पुलिस को दिल्ली व यूपी का गलत पता दिया था। अब आरोपी ने बाराबंकी का पता दिया है। चांदनी महल थाने की एक टीम मंगलवार को बाराबंकी रवाना की गई है। कलीम ने पूछताछ में सहयोग नहीं किया है। ऐसे में उसे फिर से रिमांड पर लिया जाएगा। आरोपी के मोबाइल को भी फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। 

मोबाइल में 60 धार्मिक वीडियो मिले हैं। फोरेंसिक जांच के बाद पता लगेगा कि कोई वीडियो पाकिस्तान में तो नहीं बनी है। साथ ही, पुलिस एक वर्ष की कॉल डिटेल खंगालकर पता लगा रही है कि कहीं आरोपी पाकिस्तान व खुफिया एजेंसी आईएसआई के संपर्क में तो नहीं था।

 कलीम ने बताया कि उसने नोएडा स्थित प्रियदशर्नी कॉलेज से बीटेक किया है, लेकिन पुलिस अधिकारियों को इस पर संदेह है। ऐसे में दिल्ली पुलिस की एक टीम कॉलेज से संपर्क कर उसकी पढ़ाई का पता कर रही है।

पुलिस के अनुसार, तुर्कमान गेट स्थित रैन बसेरे में केयर टेकर की नौकरी करने वाले संदीप सागर की शिकायत पर कलीम को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सरकारी नौकरी और एक लाख रुपये का लालच देकर संदीप का धर्म परिवर्तन करवा रहा था।
धर्म परिवर्तन करवाने से पहले उसे धर्म विशेष से जुड़े वीडियो भी दिखाए गए थे। वहीं, संदीप के अलावा अभी कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है। पुलिस टीमें इलाके में लोगों व रैन बसेरे में पूछताछ कर ये पता करने का प्रयास कर रही है कि आरोपी कितने लोगों का धर्म परिवर्तन करवा रहा था।
Copyright @ 2019.