विशेष (22/06/2023) 
योग विश्व को अनुपम उपहार : वीरेंद्र सिंह राठी महाप्रबंधक योग जीवन जीने की कला है : भारत भूषण क्षेत्रीय प्रधान
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में डीएलएफ पार्क कर्मपुरा में भारतीय योग संस्थान दिल्ली प्रांत-1 के जिला तिलक नगर ,जिला पंजाबी बाग के साधकों द्वारा सामूहिक योग साधना की गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएलएफ महाप्रबंधक वीरेंद्र सिंह राठी एवं सहायक प्रबंधक भारत जैन द्वारा ज्योति प्रज्वलन कर शुभारंभ किया गया। 

वीरेंद्र राठी ने कहा कि योग भारतीय सांस्कृतिक विरासत के रूप में विश्व को अनुपम उपहार है। योग करने से मानसिक व शारीरिक रूप से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है तथा आध्यात्मिक शक्ति भी प्राप्त होती है। 

जिला प्रधान सुभाष जग्गा जी ने युवाओं पर योग के प्रभाव पर चर्चा करते हुए युवाओं को सलाह दी कि अपने कार्य को करते हुए योग को अपने दैनिक जीवन का जरूर हिस्सा बनाएं।

जिला प्रधान पश्चिम पंजाबी बाग मनजीत सिंह ने भारतीय योग संस्थान को योग कार्यों की विस्तार और नि:शुल्क योग केंद्र की जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय योग संस्थान सर्वे भवन्तु सुखिनः व वसुधैव कुटुम्बकम् के आधार सेवा कर रहा है।

भारत भूषण क्षेत्रीय प्रधान जिला तिलक नगर ने कहा कि योग व्यायाम नहीं जीवन जीने की कला है। अष्टांग योग में यम नियम जीवन के व्यवहारिक पक्ष है तथा आसन प्राणायाम से मन मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। इस अवसर पर क्षेत्रीय अधिकारियों  सुषमा जैन, ममता चाचारा, भारत भूषण, राजकुमार सुनीता नंदा ने साधकों को अभ्यास कराया।  इस समारोह में  लगभग 600 साधकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर तिलक नगर जिला मंत्री धनराज शर्मा ने ध्यान करवाया ओर तिलक नगर जिला संगठन मंत्री अजय कैला ने प्राणायाम का अभ्यास करवाया। कार्यक्रम का प्रबंधन व व्यवस्था के लिए मंगांक विभु ने सभी अतिथियों अधिकारियों एवं साधकों को धन्यवाद प्रस्तुत कर शांति पाठ से कार्यक्रम समाप्त हुआ।

दिल्ली से विजय गौड़ ब्यूरो चीफ की विशेष रिपोर्ट  
Copyright @ 2019.