विशेष (13/07/2023) 
पत्रकार निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर सत्यता को उजागर करें: संजय सिंह विशेष आयुक्त दिल्ली पुलिस

प्रोफेसर नीरज खत्री हुए राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार से सम्मानित 

जन सहयोग समिति (रजि.) एवं  हिन्दी - उर्दू अदबी संगम की ओर संजय सिंह विशेष आयुक्त दिल्ली पुलिस एवं भागीदारी जन सहयोग समिति के महासचिव विजय गौड़ ने संयुक्त रूप  से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रोफेसर नीरज खत्री डीन के आर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम हरियाणा को मुंशी प्रेमचंद राष्ट्रीय सम्मान पुरस्कार से पुलिस मुख्यालय में सम्मानित किया 

इस अवसर पर संजय सिंह विशेष आयुक्त दिल्ली पुलिस
ने भागीदारी जन सहयोग समिति द्वारा सामाजिक चेतना से परिपूर्ण आयोजित किये जाने वाले विभिन्न कार्यक्रम प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की और क़ानूनी जागरूकता के समिति के अभियान को अनुकरणीय बताया उन्होंने पत्रकारों को आगाह किया कि वे निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर सत्यता को उजागर करें , एक पृथक पहचान बनाएं 

समिति के महासचिव विजय गौड़ ने क़ानूनी शिक्षा को सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम बताया 

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता  प्रोफेसर नीरज खत्री के आर मंगलम यूनिवर्सिटी ने मीडियकर्मियों को अपने संदेश में सतर्क रहने की सलाह दी उन्होंने कहा कि वर्तमान समय सूचना महामारी का समय है ऐसी स्थिति जिम्मेदारी की आवश्यकता है। उल्लेखनीय है कि प्रोफेसर खत्री के अनेकों शोध पत्र जन संचार एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अमित छाप छोड़ चुके है 

इस अवसर पर भागीदारी जन सहयोग समिति के उपाध्यक्ष भारत भूषण की गरिमामय उपस्तिथि रही 
Copyright @ 2019.