विशेष (16/07/2023) 
नेफेड और एनसीसीएफ के जरिए अब 80 रुपये किलो टमाटर बेचेगी केंद्र सरकार
नई दिल्ली,16 जुलाई। देश में टमाटर की कीमतों को लेकर हर तरफ चर्चा जारी है। रिटेल मार्केट में इसका भाव 300 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है लेकिन कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री ने बीते दिनों बड़ा कदम उठाते हुए टमाटर को 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने का ऐलान किया था। अब एक बार फिर से कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री के अंतर्गत आने वाले नेशनल कंज्यूमर को-ऑपरेटिव फेडरेशन ने टमाटर की कीमतें घटाई हैं। आपको बता दें कि नेफेड और एनसीसीएफ के जरिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में 500 जगहों पर अब सरकारी रेट पर टमाटर 90 रुपये प्रति किलो की बजाय 80 प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा।
Copyright @ 2019.