विशेष (28/07/2023) 
मोहर्रम की तैयारी के लिए पुलिस अधिकारियों और शिया धर्म गुरुओं के साथ एलजी की मीटिंग
29 जुलाई को मोहर्रम यानि आशूरा मनाया जाएगा.. जिसमें दिल्ली में कई जगह मोहर्रम के जुलूस निकाले जाएंगे.. इसी को देखते हुए एलजी सचिवालय में दिल्ली पुलिस के हर रेंज के ज्वाइंट सीपी और दिल्ली के वरिष्ठ शिया धर्म गुरूओं के साथ एलजी विनय कुमार सक्सेना ने लॉ एंड ऑर्डर पर बैठक की..एलजी ने सभी धर्म गुरूओं से मोहर्रम के सिलसिले  में राय मांगी, जिसमें शिया धर्म गुरू मौलाना कल्बे रुशेद रिज़वी ने कहा कि दिल्ली पुलिस से लॉ एंड ऑर्डर के मामले में कोई शिकायत नहीं है.. हमारा मोहर्रम का जुलूस सालों से निकाला जा रहा है. जो शांति तरीके से अज़ादार अपना गम मना कर अपने घर चले जाते हैं.. वहीं दिल्ली पुलिस और धर्म गुरूओं की तरफ से एलजी को बताया गया कि दिल्ली में कश्मीरी गेट दरगाह पंजे शरीफ, दरगाह शाहे मरदां जोर बाग, जाफराबाद, त्रिलोकपुरी आदि में हजारों की तादात में मातमदार आते हैं.. तो उनके लिए मेडिकल कैंप, वॉटर टैंकर, मोबाइल टॉइलेट, लाइट और सफाई का इंतेज़ाम कराया जाएं.. साथ ही पार्किंग की समस्यां का भी निवारण किया जाए.. 
वहीं बारिश के चलते अगर पानी ज़मीन पर जमा हो तो जुलूस की जगह में कोई सीवर, नाले ना खुले हों जिससे किसी के गिरने का खतरा हो.. साथ ही ताज़िए के लिए सड़क पर खुले तारों को भी उपर किया जाए जिससे ताज़िये ले जाने में कोई समस्यां न हो सके..
वहीं दिल्ली पुलिस के सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी परमदित्य ने कहा कि हमारी धर्म गुरूओं और मैनेजमेंट कमेटी वालों से गुज़ारिश है के कोई भी ताज़िया 15 फूट से उपर ना रखें,. जिससे ताज़िया आसानी से निकाला जा सके.. साथ ही कोई तलवार का प्रयोग भी नहीं किया जाएं.. 

एलजी विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि ये आशूरा बहुत ही गम का दिन है..इस दिन इमाम हुसैन साहब की उनके 72 साथियों के साथ शहादत हुई थी..  इस दिन श्रृ्द्धालूं अपनी आस्था और इमाम हुसैन के ग़म में डूबे हुए होते हैं.. हमारा ये कर्तव्य है कि दिल्ली में सुख शांति से ये मोहर्रम मनाया जाए और कोई भी अनहोनी ना हो सके.. दिल्ली पुलिस,एमसीडी, दिल्ली जल बोर्ड,डॉक्टर की टीम समेत हर संबधित डिपार्टमेंट को निर्देश दे दिया गया है.. जिससे किसी भी तरह की किसी दिल्लीवासियों को भी परेशानी का सामना न करना पढ़े...और हर मोहर्रम के जुलूस में आने वाले लोगों को हर चीज़ की सहूलियत मिल सके...


वहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मिटिंग में परमादित्य ज्वाइंट सीपी सेंट्रल रेंज, छाया शर्मा ज्वाइंट सीपी ईस्टर्न रेंज, विवेक किशोर, ज्वाइंट सीपी नार्थन रेंज, चिनमॉय बिस्वाल, ज्वाइंट सीपी वेस्टर्न रेंज, विक्रमजीत सिंह, इनचार्ज ज्वाइंट सीपी नई दिल्ली शामिल हुए, साथ ही शिया धर्म गुरूओं की तरफ से मौलाना कल्बे रुशेद रिज़वी, मौलाना तक़ी हैदर, मौलाना कमर हसनैन, मौलाना कल्बे ज़ैद रिज़वी, मौलाना फिरोज़ रब्बानी और अंजुमन ए हैदरी जोर बाग करबला की तरफ से कमेटी के अध्यक्ष नैय्यर आदि थे..

आपको बता दें कि इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार मोहर्रम महीने की 10 तारीख को आशूरा मनाया जाता है, ये एक गम का दिन होता है, इस दिन मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन as अपने 72 साथियों के साथ तीन दिन के भूखे प्यासे यज़ीद नाम के एक शासक के ज़रिए शहीद करवाए गए थे, जिसमें उनका एक छह महीने का बच्चा अली असगर भी था, यज़ीद हर बुरे काम को करना, किसी भी मजलूम का कत्ल करना, इंसानियत को खत्म करना चाहता था जबकि इमाम हुसैन as ने उसकी ये बातें न मानी और इस्लाम के लिए अपनी और अपने 72 साथियों की कुरबानी देना तक आसान समझा, उनकी इसी कुरबानी को आज दुनिया याद करती है और मोहर्रम के दिन हर धर्म के लोग उनकी याद में ये गम मनाते हैं
Copyright @ 2019.