विशेष (09/08/2023) 
शिविर आयोजन से विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहन : प्रो. सुशील कुमार तोमर कुलपति
जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विंग ने राजपुर कलां गांव, जिला फरीदाबाद में एनएसएस वालंटियर्स के लिए एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य आयोजित इस शिविर में 60 एनएसएस वालंटियर्स की टीम ने हिस्सा लिया। 
शिविर का समन्वयन सहायक प्रोफेसर और विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक आत्माराम ने किया। गवर्नमेंट स्कूल, राजपुर कलां के मुख्य अध्यापक अमित जैन ने एनएसएस टीम के गांव में आगमन पर उनका स्वागत किया।
 इस आयोजन का मुख्य आकर्षण नुक्कड़ नाटक ‘मेरी माटी-मेरा देश’ रहा। नाटक के माध्यम से आयुर्वेद और शिक्षा का महत्व पर बल दिया गया। नाटक ने संदेश दिया कि किसी व्यक्ति की जड़ें अपने गांव और देश की मिट्टी से जुड़ी होनी चाहिए। इसके अलावा, सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के महत्व को भी नाटक में चित्रित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर ने सामुदायिक सेवा के प्रति एनएसएस टीम की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को बढ़ाते है।

गांव के सरपंच ने गांव में गतिविधियों के संचालन के लिए एनएसएस टीम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उन्नत भारत अभियान की समन्वयक डॉ. साक्षी कालरा, डॉ. शैलजा जैन और  दामोदर भारद्वाज ने भी शिविर में सक्रिय रूप से भाग लिया। एनएसएस विंग का यह आयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर डॉ. मुनीश वशिष्ठ और डिप्टी डीन डॉ. सोनिया बंसल की देखरेख में आयोजित किया गया।
दिल्ली से ब्यूरो चीफ विजय गौड़ की विशेष रिपोर्ट 

Copyright @ 2019.