विशेष (01/09/2023) 
आदिवासी जनजातीय सम्मेलन को लेकर तैयारियां जोरों पर
रायपुर । आर्य युवा केंद्र संबध राष्ट्रीय सेवा भारती एवं सूक्ष्म् लघु उद्योग मंत्रालय भारत सरकार के संयोजन द्वारा चार दिवसीय आदिवासी जनजातीय महोत्सव दिनांक 1 से 4 सितंबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्यय आडोटोरियम रायपुर मे आयोजित हो रहा है।
आयोजक आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेश आत्रे के साथ रामानंद पाठक एम्बेसडर माई गावर्मेंट एप,  राजमनी सुरेंद्र गॉड सहित आयोजक समिति अध्यक्ष मनोज ठाकरे ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया तथा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । इस महोत्सव में देश भर से सूक्ष्म् लघु उद्योग कुटीर उद्योग के 100 स्टाल लगाएं जाएगे जिसमे विभिन्न प्रकार के हाथो से बने उत्पाद बिक्री के लिए आम जन के लिए उपलब्ध रहेंगे आम जन सुबह 10 बजे से रात्रि 8 बजे तक महोत्सव में आ सकते हे। 
उद्घाटन सत्र मे केंद्रीय मंत्री व प्रांत सरकार के मंत्रीगण विभिन्न सांसद गण विभिन्न विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहेंगे आर्य युवा केन्द्र भारत सरकार के साथ ऐसे विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ ऐसे आयोजन करती रहती है ।
आयोजन के लिए आर्य युवा केन्द्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष पुशेष आत्रेय को राष्ट्रीय नेतृत्व ने शुभकामनाएं दी । छत्तीसगढ़ में आने वाले चुनाव के मधेनजर इस आदिवासी सम्मेलन को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। तीन दिवसीय सम्मेलन में देश एवं प्रान्त के बड़े नेता शिरकत करेंगे।
Copyright @ 2019.