विशेष (04/09/2023) 
शिक्षक दिवस पर सम्मानित किया गया 'अनुकृति' का स्टाफ
नई दिल्ली ! शिक्षक दिवस के अवसर पर लॉयंस क्लब आईपैक्स दिल्ली की तरफ से सीमापुरी सनलाइट कॉलोनी ने स्थित 'अनुकृति' विद्यालय के शिक्षकों ओर स्टाफ को सम्मानित किया गया, इस विद्यालय में मानसिक व शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों को शिक्षा दी जाती है, इस मौक़े पर क्लब की तरफ से बच्चों को स्कूल बैग, शिक्षण सामग्री, जरुरत का सामान वितरित किया गया ! इस मौक़े पर मौजूद डॉ छवि गुप्ता ने कहा शिक्षा देना बहुत ही नेक कार्य है ओर इस स्कूल में उन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जो शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग है ऐसे बच्चों को शिक्षा देना नेक कार्य है ओर इन बच्चों को शिक्षा देने वाले शिक्षक ओर इनकी देखभाल करने वाले स्टाफ की जितनी प्रशंसा की जाए कम है ! अनुकृति स्कूल की तरफ से कविता यादव ने बताया यह स्कूल करीब 20 साल से विकलांग बच्चों को विशेष शिक्षा दे रहा है इन बच्चों को समझाना ओर पढ़ाना एक चुनौती भरा कार्य है जिसे हम अपने स्टाफ की मदद से सफलतापूर्वक कर पा रहें है ! कार्यक्रम में लॉयंस क्लब आईपैक्स दिल्ली की तरफ से डिस्ट्रिक गवर्नर लॉयंस अशोक मनचंदा, राजीव गुप्ता,राजीव अग्रवाल,विनीता अग्रवाल,इंदु कनोडिया,विकास कनोडिया,नरेश गुप्ता,वेद रुस्तगी,नरेश ढौंडियाल,पूर्वा गर्ग उपस्थित थे !
Copyright @ 2019.