विशेष (05/09/2023) 
शिक्षक दिवस पर मेरा संकल्प : परिचर्चा संयोजक विजय गौड़ ब्यूरो चीफ
शिक्षक दिवस पर मेरा संकल्प : परिचर्चा संयोजक विजय गौड़ ब्यूरो चीफ   
प्रयास जुटा कर एक आदर्श प्रस्तुत करेगी : डाइट दिल्ली सरकार की अतिथि फैकल्टी सदस्या डा०  मनीषा ढींगरा चोपड़ा एवं डिविनिटी हील्स की संस्थापक ने शिक्षक  दिवस पर संकल्प लिया कि वह न केवल छात्र-छात्राओं की मानसिक मेधा, अपितु मानव चेतना में सुप्त भावनात्मक और आध्यात्मिक मेधा को विकसित करने पर भी काम करेगी अपितु वह बच्चों में आत्म ज्ञान, मानसिक एवं भावनात्मक स्थिरता, आत्मविश्वास आदि का विकास कर  उनके अभिभावक भी बेहतर तरीकों से अपने बच्चों का पालन-पोषण करने   का प्रयास जुटा कर एक आदर्श प्रस्तुत करेगी 

वह संस्थान के प्राथमिक लक्ष्य के रूप में  सार्थक योगदान निर्धारित करेगी : डाइट राजेंदर नगर  दिल्ली सरकार की प्रिंसिपल  डॉ० रंजना रुहेला ने बताया किआगामी वर्ष तक अपने संस्थान को दिल्ली के प्रतिनिधि मॉडल डाइट के रूप मे सुस्थापित करने के स्वप्न को वास्तविकता मे परारिणित होते हुए देखना चाहती हूँ । इस उत्कृष्ट उद्देश्य की प्राप्ति हेतु एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के उद्देश्यों की प्राप्ति को सुनिश्चित करने हेतु  उन्होंने संकल्प लिया है कि वह संस्थान के प्राथमिक लक्ष्य के रूप में शैक्षणिक उत्कृष्टता एवं नवाचर के माध्यम से समाज एवं देश मे सार्थक योगदान निर्धारित करेगी  ताकि उनके  छात्र भविष्य में बेहतर अध्यापक के रूप में देश के स्वर्णिम भविष्य को लिख सके।

विशेष शिक्षक का प्रशिक्षण लूँगी : फर्स्ट स्टेप लर्निंग स्कूल, प्ले स्कूल लक्ष्मी नगर की शिक्षिका पूर्ति खन्ना ने बताया कि वह अपने आपको एक काबिक विशेष शिक्षक बनना चाहती है और एडीएचडी, ऑटिस्टिक और विकासात्मक रूप से पुनः आरंभ किए गए बच्चों के लिए कुछ करना चाहती है , जिसके लिए ना केवल विशेष शिक्षक का प्रशिक्षण लेगी अपितु इससे  सम्बंधित विषय पर शोध भी करेगी ताकि उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ सके

  समाज के कमजोर और बंचित वर्गों की भलाई के लिए संकल्प :   एनएसएस इकाई बंगबासी मॉर्निंग कॉलेज कोलकाता कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तूलिका चक्रवर्ती का कहना है कि  समाज के कमजोर और बंचित वर्गों की भलाई के लिए काम जारी रखने और उन्हें उनकी खुशियाँ दिलाने का उनका संकल्प  है। उन्होंने बताया कि उनका  यह सोचना  है कि  समाज में गरीब, पिछड़ा ओर बंचित वर्गों के लोगों को सशक्त बनाने की दिशा उनका यह रचनात्मक कदम होगा ।
  
शिक्षा में नवाचार और शोध हेतु हमेशा प्रेरित करूंगी :मंडलीय शिक्षक एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट)  केशव पुरम दिल्ली  दिल्ली सरकार की सहायक प्रोफेसर डॉ० अनामिका रोहिल्ला संकल्प लेती  हैं कि  अपने विद्यार्थियों को शिक्षा में नवाचार और शोध हेतु हमेशा प्रेरित करूंगी और शिक्षा के क्षेत्र में हो रही प्रगति और शोध का निरीक्षण कर अपनी कक्षा कक्ष में उसका स्थानांतरण करना सीखने पर बल दूंगी। हमारे जीवन में बहुत सी समस्या होती है जिनका समाधान हमारे आस-पास ही होते हैं इस दृष्टिकोण की समझ विकसित कर देश की प्रगति में अहम भूमिका निभाऊंगी। राजस्थान कोटा में जो छात्र तैयारी के लिए जाते हैं, उनको यह कहना चाहूंगी कि आपका जीवन अमूल्य हैं, इस निराशा और तनाव से ग्रस्त ना करें 

 ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनाने मे सहयोग करेगी  जो मानव को मानव बनाये :  वी डी  इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी कृष्ण विहार  की सहायक प्रोफेसर डॉ० पारुल माहेश्वरी का कहना है कि शिक्षा लोकतंत्र की आधारशिला है, क्योंकि शिक्षा के ही माध्यम से विवेकपूर्ण व्यक्तियों का निर्माण किया जा सकता हैं। इस वर्ष शिक्षक  दिवस के अवसर पर  एक शिक्षाविद् के रुप मे यह संकल्प लेती हूँ ,कि वह एक ऐसी शिक्षा व्यवस्था बनाने मे सहयोग करुँगी जो सर्वप्रथम मानव को मानव बनाये और उन क्षमताओ का विकास करें जो मानवीय विकास के लिये जरुरी है।समाज के हर जाति,वर्ग के लोगों के लिए गुणवत्ता शिक्षा की व्यवस्था हो। एक बार इस प्रकार की शिक्षा की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाने के बाद लोकतंत्र की स्थापना में अन्य कदम आसानी से उठाए जा सकते हैं, क्योंकि प्रत्येक सोपान में विवेकपूर्ण निर्णय की आवश्यकता होती है।

 सुनिश्चित करेगी  कि छात्र हमारे समाज के उत्पादक सदस्य भी बनें : वीमेन टेक्निकल इंस्टिट्यूट नई दिल्ली नगर पालिका परिषद नेताजी नगर की प्रिंसिपल कोमल पाठक ने कहा कि एक शिक्षाविद् के रूप में वह  प्राथमिकता यह सुनिश्चित करेगी  कि छात्र न केवल अकादमिक रूप से उत्कृष्ट हों बल्कि हमारे समाज के उत्पादक सदस्य भी बनें।  सही मूल्यों को लागू करने, सीखने के लिए अनुकूल माहौल, अनुशासन के उच्च मानक और अत्यधिक प्रेरक माहौल के लिए यह जरूरी है कि सभी हितधारक हमारी युवा पीढ़ी को तैयार करने के लिए समन्वय में काम करें।


Copyright @ 2019.