विशेष (19/09/2023) 
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड में हो रही खुलकर रिश्वतखोरी बेखौफ अधिकारी कर रहे हैं मनमानी
दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड जो दिल्ली सरकार के अधीन है जिस पर शासन/प्रशासन का कोई भी नियम लागू नहीं किया जाता है। वर्तमान में इस विभाग के प्रशासन अनुभाग में कार्यरत अधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग करने में कर रहे हैं भेदभाव व पैसे लेकर अपने मन मुताबिक ट्रांसफर पोस्टिंग व प्रमोशन कर रहे हैं। दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड के प्रशासन अनुभाग में कार्यरत अधिकारी ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर पूरी तरह से विफल है ट्रांसफर पोस्टिंग के दौरान भेदभाव किया जा रहा हैं, जिसमें AD श्री राजेश शर्मा जो 1 साल के अंतराल में दो प्रमोशन ले चुके हैं जिसमे UDC से हैड क्लर्क और वर्तमान में AD का परमोशन लेकर Dy. Dir. की प्रमोशन की तैयारी में जुटे हुए है और तो और श्री राजेश शर्मा ने इस विभाग को  अपने कंट्रोल में पूरी तरह से ले रखा है DUSIB की मुख्य शाखा प्रशासन/विजीलेंस में शुरू से लगा रखा है ताकि कर्मचारियों व DUSIB के ठेकेदारो अवैध वसूली कर DUSIB के उच्च अधिकारीयों तक वसूली की रकम पहुंच जाएं श्री राजेश शर्मा को विभाग के उच्च अधिकारीयों का पुरा संरक्षण प्राप्त है जिस कारण वह विभाग के किसी भी कर्मचारी को धमकाकर व उसका ट्रांसफर करने की तथा विजिलेंस केस बनाने की और फर्जी केस बनाने की धमकी देकर उनको मनवाने  तरीके से काम करवाने के लिए बाध्य कर रहे है व कर्मचारियों से मनमाने पैसे वसूल रहा है। इस विभाग में गलत तरीके से ट्रांसफर पोस्टिंग किया जा रहा है व प्रमोशन भी गलत व मनमाने तरीके से किया जा रहा है। यह सभी प्रकारण यह दर्शाता है कि DUSIB में भ्रष्ट्राचार चरम सीमा पर पहुंच गया है। अगर उपरोक्त व्यक्ति का जल्द से जल्द उपरोक्त पदों से ट्रांसफर नहीं किया गया तो यह पूरा प्रकरण दिल्ली के मुख्य मंत्री जी और LG साहब के समक्ष जल्द ही प्रथम झलक उपस्थित करेगा। क्योंकि सभी शक्तिशाली पदो पर इस विभाग के प्रशासन, लॉ अनुभाग व विजीलेंस अनुभाग में भ्रष्ट आधिकारी बैठे हुए हैं।
दिल्ली से रोहतास कुमार की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.