विशेष (27/09/2023) 
हिमाचल में पहली बार खेला जाएगा वन डे वर्ल्ड कप।
हिमाचल प्रदेश के लिए एक गौरव का क्षण है जब इस छोटे से राज्य में पहली बार वन डे वर्ल्ड कप खेला जाना है.. यूं तो धर्मशाला में इस क्रिकेट एसोसिएशन की नीव 2001 में रखी गई थी, लेकिन 2005 का वो क्षण कैसे कोई भूल सकता है जब पहली बार भारत और पाकिस्तान धर्मशाला के इस खूबसूरत मैदान में आमने सामने थे.. धर्मशाला के इस खूबसूरत मैदान का सपना सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का था. जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत भी की. 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अंडर आने वाला धर्मशाला का यह स्टेडियम पहाड़ों के बीच बना है। ये दुनिया के सबसे सुंदर स्टेडियम में से एक है। भारत और इंग्लैंड के बीच 2013 में इस ग्राउंड पर पहला वनडे खेला गया था, इस ग्राउंड पर ये पहला इंटरनेशनल मैच था। 2017 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया। 2017 में ही यहां आखिरी वनडे मुकाबला भी हुआ था, उसके बाद ग्राउंड अब सीधे वर्ल्ड कप की ही मेजबानी करेगा।
2016 का टी-20 वर्ल्ड कप भी भारत में ही हुआ था, तब स्टेडियम ने पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी। यहां न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रुप स्टेज का एकमात्र मैच हुआ था।

आपकी जानकारी के  लिए बता दे कि  इस मैदान में टीम इंडिया ने  4 वनडे खेले हैं, 2 में उन्हें जीत और 2 में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस बार यहां भारत-न्यूजीलैंड का मैच 22 अक्टूबर को होगा। जिसके लिए क्या हिमाचल वासी क्या बाहरी बल्कि विदेशों से भी लोग खेल देखने के लिए आ रहें हैं.. 

इस बार बीसीसीआई की ओर से पूरे स्टेडियम में बैठे तमाम दर्शकों को पीने का पानी भी निशुल्क मुहैया करवाया जाएगा. ऐसा पहली बार हो रहा है जब दर्शकों को ये सुविधा दी जानी है. वहीं, पार्किंग की सुविधा के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए जा रहे है, ताकि किसी भी पर्यटक को गाड़ी पार्क करने में दिक्कत न आए. वहीं, स्टेडियम के प्रेक्टिस एरिया में नाइट लाइट का प्रबंध भी कर दिया गया है ताकि दोनों टीमों के प्रेक्टिस के दौरान दिक्कत न आए.वहीं, बारिश होने की संभावना में भी 20 मिनट के अंदर ग्राउंड को साफ किया जा सकता है, वहीं, खेल को सुचारू रूप से चलाने के लिए एचपीसीए की टीम द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. 

चूंकि हिमाचल अब सैलानियों के लिए घूमने की ही नहीं बल्कि क्रिकेट का भी एक पसंदीदा डेस्टिनेशन बन गया है। खास कर धौलाधार की तलहटी पर बने धर्मशाला स्टेडियम की खूबसूरती को देखकर दर्शक  बल्कि विश्व क्रिकेट के बड़े खिलाडी भी मुरीद हो जाते है।    
इसी के साथ धर्मशाला में तमाम होटल  भी बुक होने लगे है.. होटल कारोबारियों का कहना है कि इस आपदा के समय में हिमाचल में काफी कम पर्यटक यहां आए, लेकिन वर्ल्ड कप के मेजबानी मिलने के बाद से ही प्री बुकिंग का सिलसिला जारी है. वहीं अन्य व्यापारियों का कहना है कि वे इन सभी मैच के कारण उनके व्यापार को भी पंख लगेंगे..

एचपीसीए का मानना है कि इन मैच के माध्यम से इस स्टेडियम का नाम देश विदेश में होगा.. 
इस स्टेडियम में खेले जाने वाले तमाम मैच के लिए भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगने की संभावना है.. वहीं, आने वाले भविष्य के लिए भी एक तरह से अधिक क्रिकेट देखने की संभावना बढ़ गई है. 

हिमाचल प्रदेश  क्रिकेट एसोसिएशन  का मानना है कि आने वाला समय इस क्रिकेट स्टेडियम के लिए गोल्डन पिरियड होने वाला है.  संभावना है कि इस खूबसूरत स्टेडियम में आगे कई मैच हो सकते है.. जिससे हिमाचल के पर्यटन के साथ साथ आर्थिकी को भी पंख लगेंगे.
Copyright @ 2019.