विशेष (05/11/2023) 
किसी अनहोनी को निमंत्रण देते दिल्ली के बाजार।
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर बाजार, सुभाष चौक के अलावा दिल्ली के ज्यादातर बाजारों में  दुकानदारों ने अतिक्रमण किया हुआ है। यहां तक की पैदल चलने वालों को भी रास्ता नही मिल रहा है, ऐसे में अगर कोई बड़ा हादसा हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? लक्ष्मी नगर के कुछ दुकानदारों का कहना है कि जब एमसीडी  ईस्ट के उपायुक्त बीएम मिश्रा थे तब किसी भी दुकानदार की हिम्मत नहीं होती थी कि वह अपना सामान सड़कों पर फैलाऐं, लेकिन उनके जाने के बाद मानो दुकानदार सड़क के मालिक हो गए हों। 

स्थानीय निवासीयों का  यह भी कहना है कि पुलिस और प्रशासन दोनों की मिली भगत के कारण बाजार में अतिक्रमण हो रहा है, ऐसे में अगर आग लग जाए तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर समय से नही पहुंच सकती है, जिससे कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती है। 

इस तरफ दिल्ली पुलिस आयुक्त,नगर निगम आयुक्त और उपराज्यपाल दिल्ली को ध्यान देना चाहिए की दिल्ली के बाजारों में दीपावली के मौके पर कौन कौन से दुकानदार अपनी दुकान से आगे जगह घेर कर अतिक्रमण कर रहे हैं, जो सुरक्षा के लिए भी घातक हो सकता है ऐसे दुकानदारों के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए।

दिल्ली से राजीव निशाना की रिपोर्ट
Copyright @ 2019.